अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कांग्रेसी समर्थकों को भोपाल जाने से रोका

Share

इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को बजट सत्र से निलंबित करने के विरोध में आज इंदौर-भोपाल रोड पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पटवारी समर्थकों ने रात को ही भोपाल कूच करने का कार्यक्रम तैयार किया, लेकिन पुलिस का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया और अलसुबह से ही बायपास को पुलिस छावनी बना दिया गया। टोल टैक्स पर भोपाल जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया तो कुछ कांग्रेसी वहीं धरना देने बैठ गए। कुछ कांग्रेसी पुलिस की नजरों से बचकर देवास तक निकल गए  तो उन्हें देवास बायपास पर रोक दिया गया।

बायपास पर धरने पर बैठे नेता

मांगलिया में जब उन्हें रोका गया तो एक ओर वाहनों की कतारें लग गईं। कुछ कांग्रेसी मांगलिया टोल पर ही धरना देने बैठ गए। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कहा कि भोपाल में आज राष्ट्रपति का दौरा हैं, इसलिए वहां लॉ एंड आर्डर की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा।बाद में पुलिस ने कहा कि जबर्दस्ती करोगे तो गिरफ्तार कर लेंगे। इस पर नेता बिफर गए और कहने लगे कि गिरफ्तार कर हमें ले चलो।

अलसुबह से मांगलिया गांव और फोरलेन पर बने टोलटैक्स पर पुलिस का भारी बल लगा दिया गया था। हर आने-जाने वालों को लग रहा था कि कहीं शहर में कोई अनहोनी तो नहीं हो गई है। पुलिस इंदौर से भोपाल की ओर जाने वाले चारपहिया वाहनों की चैकिंग कर रही थी। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास, एसीपी सोनाक्षी सक्सेना के साथ कई थानों का पुलिस बल बायपास और शहर में जगह-जगह लगा हुआ था। जिस वाहन में कांग्रेसी दिख रहे थे, उन्हें एक साइड में कर दिया गया और उनके वाहनों को आगे नहीं जाने दिया गया। दरअसल जीतू पटवारी को विधानसभा सत्र से बर्खास्त करने के विरोध में राऊ विधानसभा के कांग्रेसी भोपाल जा रहे थे। इनमें शेख अलीम, कुणाल सोलंकी, राजेश पटेल, जीतू ठाकुर, सोहराब पटेल, अजय झा, नितिन रघुवंशी, दौलत पटेल और रमीज खान के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी थे।  कुछ कांग्रेसी सांवेर होकर क्षिप्रा के रास्ते भोपाल पहुंच गए तो उन्हें देवास बायपास के टोल टैक्स और सोनकच्छ टोल टैक्स पर रोक दिया गया। फिर भी पुलिस की आंखों से बचते-बचाते कुछ कांग्रेसी नेता भोपाल पहुंच गए। राऊ विधानसभा के सोहराब पटेल और अन्य नेता जैसे-तैसे भोपाल तक पहुंच गए, लेकिन बैरागढ़ के पहले ही उन्हें रोक दिया गया।

युवक कांग्रेसियों को भी रोका

युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान और जिलाध्यक्ष दौलत पटेल भी इंदौर से अपने साथियों के साथ भोपाल रवाना हुए। पटेल को रास्ते में रोक लिया गया तो रमीज खान देवास के आगे निकल गए, लेकिन बाद में उन्हें भी आगे नहीं जाने दिया गया।  बाद में वे लोग वापस लौट आए।

पीथमपुर जा रहे कांग्रेसियों से  पूछताछ

पीथमपुर में आज प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की सभा है। सुबह से पुलिस सीमाओं पर बैरिकेड्स लगाकर चैकिंग कर रही थीं। पूर्व शहर अध्यक्ष बाकलीवाल को रोका तो उन्होंने कहा कि वे तो पीथमपुर जा रहे हैं, फिर भी पुलिस ने उन्हें रोके रखा और बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर उन्हें जाने दिया।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें