अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

देऊस्कर होंगे इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर, चारी को भोपाल की कमान

Share

इंदौर

भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर अब इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। गुरुवार शाम गृह मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इंदौर के वर्तमान कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा को भोपाल का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के 11 अन्य अफसरों के भी तबादले किए गए हैं।

गृह मंत्रालय से जारी 11 भापुसे अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट।

गृह मंत्रालय से जारी 11 भापुसे अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट।

दो थाना प्रभारियों सहित 6 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने शहर के दो थाना प्रभारियों सहित कुल 6 पुलिस अधिकारियों को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत तिलक नगर टीआई मंजू यादव को सदर बाजार और पंढरीनाथ टीआई सतीश पटेल को राजेंद्र नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा रक्षित केंद्र के चार अधिकारियों नीरज मेडा, रामकुमार कोरी, कपिल शर्मा और आफताब खान पटेल को क्रमश: जूनी इंदौर, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा और तिलक नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है।

कमिश्नर ऑफिस से जारी नवीन पदस्थापना सूची।

कमिश्नर ऑफिस से जारी नवीन पदस्थापना सूची।

राजवाड़ा पर महापौर ने किया शहर के चौथे ‘मेयर पास’ सेंटर का शुभारंभ

गुरुवार को राजवाड़ा पर मेयर व एआईसीटीएसएल बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस पास सेंटर की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कई लोगों को पास भी बांटे। इंदौर में अब मेयर पास सेंटर की संख्या चार हो गई है। इससे पहले कलेक्टर ऑफिस, एआईसीटीएसएल ऑफिस और विजय नगर बस डिपो पर पहले से सेंटर संचालित हो रहे हैं। यहां रोजाना 600 यात्री इस पास योजना का लाभ उठा रहे हैं। आगामी दिनों में भंवरकुआं पर भी सेंटर प्रस्तावित है।

सिटी बस पास सेंटर का शुभारंभ करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

सिटी बस पास सेंटर का शुभारंभ करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें