अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">


निधि की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी 11 से 14 मई तक जयपुर के जवाहर कला केंद्र पर भी लगेगी

Share

 नागौर की आईएएस बेटी निधि चौधरी अपनी  पेंटिंग्स   के माध्यम से महाराष्ट्र में अध्यात्म का अहसास करा रही है

एस पी मित्तल,अजमेर

वर्ष 2012 बैच की आईएएस निधि चौधरी जन्मी तो राजस्थान के नागौर के कटौती गांव की है, लेकिन अपनी  पेंटिंग्स  के माध्यम से पूरे महाराष्ट्र में अध्यात्म का अहसास करा रही हैं। यही वजह है कि अब निधि की  पेंटिंग्स   की चर्चा मुंबईया फिल्म उद्योग में भी होने लगी है। मौजूदा समय में महाराष्ट्र के जीएसटी विभाग की डिप्टी कमिश्नर निधि चौधरी ने मुझे बताया कि अध्यात्म की ओर तो पहले से रुझान था, लेकिन अपनी आध्यात्मिक भावनाओं को वर्ष 2019 से  पेंटिंग्स  के जरिए लोगों के सामने रखा। चूंकि मैं राजस्थान के उस नागौर की हूं जहां मीरा ने कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति दिखाई, इसलिए मेरी  पेंटिंग्स  में मीरा ही केंद्र बिंदु होती हैं। मीरा और कृष्ण एक ही है। निधि ने बताया कि हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपनी  पेंटिंग्स  की प्रदर्शनी लगाई थी, इस प्रदर्शनी का नाम रखा तत्वभासि। यानी तुम ही ईश्वर हो। मेरी हर पेंटिंग से आध्यात्म का अहसास होता है। यही वजह है कि महाराष्ट्र की संस्कृति में सर्वाधिक लोकप्रिय भगवान विट्ठल भी देखने और समझने को मिल जाएंगे। भले ही मनीआर्डर से पैसे पोस्टमैनों ने भेजे जो, लेकिन बुजुर्ग महिला का यह भरोसा था कि पैसा भगवान  विट्ठल  ने भेजा है। उनकी हर पेंटिँग ईश्वर से जुडऩे की प्रेरणा भी देती है। निधि का मानना है कि अध्यात्म के बिना मनुष्य अधूरा है। उनकी पेंटिंग में राजस्थानी संस्कृति की भी झलक मिलती है।

महाराष्ट्र में लोकप्रियता:

निधि चौधरी द्वारा बनाई गई पेंटिंग महाराष्ट्र में लगातार लोकप्रिय हो रही हैं। पेंटिंग की फिल्म जगत में भी चर्चा हो रही है। यही वजह है कि पेंटिंग की प्रदर्शनियों में राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और फिल्म जगत के जुड़ी हस्तियां भी भाग ले रही हैं। निधि चौधरी के पति देवराज सिन्हा मुंबई में ही भारतीय रिजर्व बैंक में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वहीं निधि की छोटी बहन विधि चौधरी अहमदाबाद में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं। निधि के भाई प्रवीण चौधरी भी (आईएएस) अहमदाबाद महानगर पालिका के डिप्टी कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के सीईओ के पद पर कार्यरत है।

जयपुर में प्रदर्शनी:

निधि चौधरी और उनकी सहयोगी परिधि जैन व निकिता तातेड़ द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी अब राजस्थान के जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में 11 से 14 मई के बीच लगाई जाएगी। निधि चौधरी के पारिवारिक मित्र एडवोकेट भगवती सिंह बारेठ ने बताया कि जयपुर में लगने वाली प्रदर्शनी में अनेक पेंटिंग प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंटिंग से जो आय होती हैं उसे सैनिकों के कल्याण पर खर्च किया जाता है। सभी राशि बैंक अकाउंट में ली जाती है। जयपुर में लगने वाली प्रदर्शनी के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 7733900000 पर एडवोकेट बारेठ से ली जा सकती है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें