पीपल्या बिचौली कांकड़ में बाधक 350 मकानों के लिए निगम की जीपों से मुनादी
इन्दौर। कई क्षेत्रों को जोडऩे वाली महत्वपूर्ण सड़क़ आरई-2 (RE-2) के लिए अब नगर निगम बाधाएं हटाने के लिए तमाम तैयारियों में जुट गया है और कल पीपल्या बिचौली कांकड़ की बस्ती में निगम की पीली जीपों से मुनादी कर रहवासियों से 20 हजार रुपए भरकर फ्लैट का कब्जा लेने को कहा है, अन्यथा उनके मकान तोड़े जाने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा उक्त सडक़ में शिवदर्शन नगर, शिवमूर्ति नगर, स्कंधधाम में भी कई मकान हटाए जाने हैं। अभी सिर्फ आरई-2 सडक़ का काम आईएसबीटी से नेमावर रोड तक ही हो पाया है।
पिछले दिनों आरई-2 सडक़ की बाधाओं के लिए नगर निगम के कई अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था और इस दौरान बाधक बन रही बस्ती के मकानों की शिफ्टिंग को लेकर रहवासियों से चर्चा की थी। इसके बाद एनजीओ की टीमें और कुछ अन्य लोगों की मदद से रहवासियों को समझाइश दी गई थी, जिसके चलते कुछ लोग मान गए थे, लेकिन कुछ लोगों ने विरोध कर दिया था, जिसके चलते शिफ्टिंग का मामला असमंजस में उलझ गया था। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक पीपल्या बिचौली कांकड़ में 350 परिवार हैं और वहां निगम की राजकुमार संतोषी और उनकी टीम ने रहवासियों को समझाइश दी थी, जिसके चलते कुछ लोग 20 हजार रुपये की राशि जमा कर नए फ्लैटों में शिफ्ट हो गए, लेकिन अधिकांश लोग वहां डटे हुए हैं, जिनकी शिफ्टिंग कराने के लिए मशक्कत चल रही है। कल निगम टीमें ने पीली जीपों के माध्यम से मुनादी की और रहवासियों को फ्लैटों में शिफ्ट होने के लिए आग्रह किया गया।
अभी यह बस्तियां हैं बाधक
निगम अधिकारियों के मुताबिक आरई-2 सडक़ में शिवदर्शन नगर, शिवमूर्तिनगर और स्कंधधाम की कालोनी के करीब 150 से ज्यादा मकान हैं, जिन्हे शिफ्ट किया जाना हैं। इनमें कई जगह कहीं 30 तो कहीं 50 और 80 के आसपास कच्चे-पक्के मकान हैं। निगम इन्हें अलग-अलग स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टियों में फ्लैट दे रहा है। निगम अफसरों का कहना है कि रहवसियों को यह समझाइश भी दी जा रही है कि दो लाख रुपये में 8 से 10 लाख का फ्लैट आवंटित किया जा रहा है।
अब तक इन बस्तियों को हटा चुके हैं
आरई-2 सडक़ के लिए पंचमुखी हनुमान मंदिर कालोनी, नए आरटीओ के पीछे की कालोनी के कई मकान, शांति नगर के कई मकान हटाए जा चुके हैं। इन तीनों स्थानों से करीब 400 के आसपास कच्चे-पक्के मकान हटाए गए और रहवासियों को विभिन्न स्थानों पर फ्लैट आवंटित किए गए। जिन क्षेत्रों में बस्तियों की बाधाएं हटा ली गई हैं, वहां के हिस्सों में निगम द्वारा आरई-2 सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है और निगम के योजना विभाग के साथ-साथ जनकार्य विभाग के अफसर इसकी लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं।
कहां से कहां तक बनेगी सडक़
निगम अधिकारियों के मुताबिक आरई-2 सडक़ का निर्माण आईएसबीटी से होते हुए नेमावर रोड, स्कीम 140, बिजली नगर होते हुए भूरी टेकरी से सीधे रिंगरोड को जोड़ा जाएगा। भूरी टेकरी क्षेत्र में इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा सडक़ का काफी हिस्सा पूर्व में ही बना लिया गया है। आरई-2 सडक़ का हिस्सा वहां जोड़ा जाना है। कई क्षेत्रों को जोडऩे वाली यह महत्वपूर्ण सडक़ मास्टर प्लान के मान से 45 मीटर चौड़ी बनाई जा रही है।