मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। इस बीच एक नई पार्टी ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर सबसे पहले चुनाव का आगाज किया है। मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस रहे वरद मूर्ति मिश्रा ने वास्तविक भारत पार्टी के दो उम्मीदवारों का आधिकारिक ऐलान कर दिया।
भोपाल के रविंद्र भवन में हुए वास्तविक भारत पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में वरद मूर्ति मिश्रा ने जबलपुर जिले की बरगी और नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवारों का आधिकारिक ऐलान कर दिया। वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा हमारे मध्य प्रदेश में 28 प्रत्याशी तय हो चुके हैं अगले 1 महीने में इनकी लिस्ट अधिकारिक तौर पर जारी कर दी जाएगी।
बरगी में आशीष पटेल, गोटेगांव में हरिगोविन्द झारिया बने उम्मीदवार
नरसिंहपुर जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे हरिगोविंद झारिया को वास्तविक भारत पार्टी ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं जबलपुर जिले की बरगी सीट से भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक रहे आशीष पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है।
बीजेपी नेता ने कहा– मैंने महिलाओं से झूठ बोलकर वोट लिए, मैं माफी मांगता हूं
जबलपुर में बीजेपी अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक आशीष पटेल ने मंच से कहा मैंने महिलाओं और बेटियों के साथ भाजपा के कहने पर झूठ बोला उसके लिए मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं। आशीष पटेल ने मंच से सार्वजनिक तौर पर कहा मैंने पिछले दो चुनाव में लाडली लक्ष्मी योजना के बहाने महिलाओं और बेटियों के साथ झूठ बोलकर उनके वोट लिए। उनके साथ विश्वासघात किया। इसके लिए वे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हैं। भाजपा के कहने पर उन्होंने महिलाओं से झूठ बोलकर बीजेपी को वोट दिलाए। लेकिन मेरी उनकी आंखें खुल गई हैं और अब मैं भाजपा छोड़कर वास्तविक भारत पार्टी में वरद मूर्ति मिश्रा के साथ काम करूंगा।
मिश्रा बोले लाडली बहना चुनावी योजना
राष्ट्रीय अधिवेशन में वास्तविक भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश की सत्ता में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को बराबरी का मौका मिला लेकिन यह दोनों दल दिशाहीन विजन हीन हैं। वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा लाडली बहना योजना महिलाओं को ट्रैप में फंसाने का जरिया है जिस सरकार के पास 3:30 लाख करोड़ का कर्ज हो वह महिलाओं को कैसे पैसा दे पाएगी सरकार कर्ज चुका है कि या महिलाओं को पैसा देगी यह सिर्फ चुनावी योजना है दिसंबर के बाद यह बंद हो जाएगी।
वरदमूर्ति मिश्रा ने कहा- नौकरी में रहकर छोटे- छोटे काम कर सकते हैं। लेकिन अगर जिले का युवा आ जाए नौकरी मांगने लगे तो इसका हल अधिकारियों के पास नहीं है। किसानों को अच्छा खाद बीज चाहिए तो अफसर नहीं दे सकता। कलेक्टर के पास इनका निदान नहीं हैं। कलेक्टर शिक्षकों के ट्रांसफर कर सकता है । आईएएस आईपीएस समाज का भला कर सकते हैं ये गलत फहमी है। मैं वहीं से निकल कर आया हूं।
25 लाख लोगों को देंगे रोजगार
मिश्रा ने कहा- आईएएस लॉबी में अगर आधे लोग भी अच्छे होते वो समाज को बदलने का काम कर सकते थे। जब तक राजनीति में परिवर्तन नहीं लाते तब तक कुछ नहीं बदल सकता। एक आदमी को दस साल में रोजगार का अवसर नहीं मिला तो उसका जीवन बर्बाद हो गया। कैरियर बनाने का समय 60 साल की उम्र में नहीं होता। बेहतर अवसर न मिलने के लिए सरकार जिम्मेदार है। तंत्र में गुंजाइश है। 25 लाख लोगों को रोजगार देंगे।
42 महीनों में 25 लाख लोगों को रोजगार दे सकते हैं। हर जरूरत मंद परिवार की महिला को रोजगार देंगे। 20 सालों में इंडस्ट्रियल समिट हई। बडे लोग आकर जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं। अनिल अंबानी को एक बार 5 हजार एकड जमीन दी गई थी। नेता ये बात बाहर कहते हैं कि वो उद्योग लगाएंगे तो रोजगार मिलेगा। कारखानों में अब सौ साल पहले जैसे लोग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। साउथ कोरिया में एक बार हुंडई का कारखाना देखने गया था वहां कोई आदमी काम नहीं कर रहा था। पूरा काम ऑटोमेटिक मशीनों से हो रहा था। ऐसे में जो सरकार ये दावा और वादा कर रही है कि उद्योग लगने से रोजगार मिलेंगे ये झूठी बात है।