प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना की 87वीं वर्षगाँठ एवं हरिशंकर परसाई जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर *9 अप्रैल 2023, रविवार* को ओसीसी होम, पाँचवीं मंज़िल, रुद्राक्ष भवन, मीरा पथ, धेनु मार्केट, इंदौर पर एक गोष्ठी का आयोजन रखा गया। जिसमे विभिन्न वक्ताओं ने संदर्भित विषयों पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लेखक, कलाकार, रचनाकार, पत्रकार और अभिनेता सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में *विशिष्ट अतिथि* के रूप में मुम्बई से आए *प्रख्यात फ़िल्म/टेलीविजन अभिनेता एवं लेखक राजेन्द्र गुप्ता* भी मौजूद थे।
*प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिव साथी विनीत तिवारी ने सामाजिक बदलाव में साहित्य की भूमिका* पर अपना वक्तव्य रखा।
साथी अभय नेमा ने *परसाई जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व* पर अपने विचार व्यक्त किये।
साथी सारिका श्रीवास्तव ने *परसाई जी की रचना “सदाचार का तावीज़” का पाठ किया*
इसके बाद साथी सुरेश पटेल ने *परसाई जी के कुछ संस्मरण, कुछ यादें* प्रस्तुत किया।
फिर साथी शर्मिष्ठा और इप्टा के साथियों ने समूह जनगीत प्रस्तुत किये।
*प्रलेसं स्थापना के समय प्रेमचंद के भाषण के चुनिंदा अंशों का पाठ* साथी रवि शंकर तिवारी ने किया।
*प्रगतिशील लेखक संघ इंदौर इकाई के कोषाध्यक्ष साथी विवेक मेहता ने कार्यक्रम का संचालन किया।*