अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में बिना किसी मेहनत के रातों रात अमीर बनने का सपना हजारों लोगों पर भारी पड़ गया है. फर्जी ऐप के जरिए जालसाज कंपनी हजारों लोगों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई है. पुलिस ने कंपनी चलाने वाले 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. कंपनी लगभग पांच सौ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई है.
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के शहजादपुर मोहल्ले के कुछ युवकों ने अपने एक इंजीनियर दोस्तों की मदद से IDA नेटवर्किग नामक ऐप बनाया. युवकों ने पहले उसे अपने करीबियों को डाउनलोड कराया. शुरुआती दौर में लोगों से 9 हजार और 12 हजार रुपए का निवेश कराया.
लुटते रहे निवेशक, बेखबर रहा प्रशासन
फर्जी कंपनी के सहारे जालसाज जनता को लूटते रहे और प्रशासन बेखबर रहा. शहर के गली मोहल्लों में ऐप का कारोबार चलता रहा है, लेकिन हैरत की बात है कि खुफिया तंत्र से लेकर प्रशासन तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. माना जा रहा है कि इस कारोबार को जिले के कुछ सफेदपोश से लेकर पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त था.
पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
रातों रात अमीर बनाने का सपना दिखाने वाली कंपनी दो दिन पहले गायब हो गई. ida ऐप प्लेस्टोर से हट गई. ऐप गायब होने से निवेशकों में अफरा तफरी मच गई. दो दिन पहले मामला अकबरपुर कोतवाली पहुंचा. बताया जा रहा है कि पुलिस कुछ लोगों को पकड़ कर कोतवाली लाई लेकिन बाद में सब छूट गए.
इस दौरान कंपनी चलाने वाले युवकों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. मामला बढ़ता देख पुलिस ने 6 युवकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.