रीवा । विंध्यांचल जन आंदोलन के नेता लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ने कहा है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के द्वारा 31 कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के अतिरिक्त लंबे समय से करीब ढाई सौ लोगों को कैबिनेट और राज्यमंत्री स्तर का दर्जा देकर उपकृत किया जाना अत्यंत आपत्तिजनक एवं सरकारी खजाने की फिजूलखर्ची है। जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के बीच से मंत्री बनाने की संख्या निर्धारित है ऐसी स्थिति में मंत्री स्तर का दर्जा और सुविधाएं बांटना असंवैधानिक है। श्री खरे ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सदन 230 सदस्यों का है । ऐसी स्थिति में 15% के हिसाब से शिवराज मंत्रिमंडल में 34 सदस्य हो सकते हैं लेकिन वर्तमान में अभी 31 मंत्री ही हैं। श्री खरे ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने 15% से अधिक मंत्री बनाने पर रोक लगा रखी है तब दूसरे तरीके से मंत्री स्तर का दर्जा देना सही नहीं ठहराया जा सकता । श्री खरे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने भारी-भरकम अघोषित मंत्रिमंडल बना रखा है जो वास्तविक मंत्रिमंडल से कई गुना बड़ा है। ऐसे लोगों को कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना क्या जन धन का अपव्यय और नियमों का दुरुपयोग नहीं है। श्री खरे ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करके तीन और मंत्री बना सकते हैं लेकिन उनके द्वारा मंत्री स्तर का दर्जा देकर संवैधानिक व्यवस्था का दुरुपयोग करना अत्यंत आपत्तिजनक और जनविरोधी कृत्य है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
You may also like
मत काटो पेड़ों को / मेरा भी एक सपना है / बेदर्द जमाना / मेरी ज़िंदगी
Share मत काटो पेड़ों को तनुजा आर्यकपकोट, उत्तराखंड मत काटो पेड़ों को,उसमें भी तो जान है,उसी से हमारा जीवन है,उसी से है उम्मीदें सारी,शुद्ध वातावरण और हवाएं,देते हमें वो ये सदाएं,पेड़ काटने का मतलब है,अपनी ज़िंदगी को कम...
2 min read
क्या करें जब कार्बोहाइड्रेट से होने लगे ब्लोटिंग और कब्ज
Share सोनी कुमारी, वाराणसी. कार्ब्स को लेकर कई तरह की बातें सुनने में आती हैं, लेकिन हमेशा सुनी सुनाई बाते सच नहीं होती हैं। आमतौर पर “आहार” कार्ब्स को बुरा बताया जाता है, पर कार्ब्स अच्छे और बुरे दोनों तरह के हो...
3 min read
चतुर मूर्ख : उच्च बुद्धि वालों का सामान्य ज्ञान निम्न क्यों
Share प्रखर अरोड़ा बुद्धिमान आधुनिक लोग (वैज्ञानिकों सहित) बड़े होने से इनकार करते हैं और इसके बजाय निरंतर नवीनता की तलाश करने वाली किशोरावस्था की स्थिति में रहते हैं। इन्हें...
3 min read