अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

पवन खेड़ा चार्जशीट में दोषी… मंडरा रहा कार्रवाई का संकट

Share

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देना भारी पड़ता नजर आ रहा है. पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी इसी बयान के बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की गई थी. खेड़ा को पुलिस ने चार्जशीट में दोषी माना है. इस केस में पुलिस ने सोमवार को चार्जशीट दायर की है.

बता दें कि पवन खेड़ा ने बिजनेसमैन गौतम अडानी से कनेक्शन होने के मामले में पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिता के नाम को बदल दिया था. इस पर बीजेपी की ओर से कड़ी निंदा की गई थी. इस दौरान पवन खेड़ा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और अपमान करने का मामला दर्ज कराया गया था.

इसी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 फरवरी को खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में सफर करने नहीं दिया था और वापस उतार लिया था. पवन खेड़ा के साथ उस दौरान पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी हो गई थी. आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इसी मामले में पुलिस ने सोमवार को चार्जशीट दायर की है जिसमें पवन खेड़ा को पुलिस ने दोषी माना है.

बता दें कि राहुल गांधी पर भी इसी तरह के एक बयान पर कार्रवाई की गई है जिसके चलते उनकी सांसदी तक रद्द हो चुकी है. राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए घोटालेबाजों के साथ उनकी तुलना करते हुए बयान दिया था. राहुल गांधी ने 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ‘सभी चोर मोदी सरनेम ही क्यों शेयर करते हैं.’ इस बयान पर गुजरात के एक विधायक ने शिकायत दर्ज कराई थी.

पिछले महीने ही राहुल गांधी को मानहानि मामले में मजिस्ट्रेट अदालत ने दोषी ठहराया और 2 साल की सजा सुनाई. इस सजा के सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को संसदीय सचिवालय की ओर से नोटिस भेजकर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. राहुल ने हाल ही में अपना सरकारी आवास भी खाली किया है.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें