इंदौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को सफाई को लेकर तीखे तेवर दिखाए। सफाई में छह साल से लगातार नंबर वन आ रहे शहर के वार्डों में गंदगी देख वे भड़क गए। उन्होंने सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को साफ तौर पर कह दिया कि ये कहना बंद करें कि हमारे पास कर्मचारी नहीं हैं। जितने लोग हैं उसी में आपको काम करना पड़ेगा। सफाई के साथ अब बिल्कुल भी लापरवाही नहीं चलेगी। सभी जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में भेजो। महापौर को कहना पड़ा कि हम जहां रहते हैं कम से कम वो वार्ड तो ठीक से साफ करो।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव बुधवार सुबह इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के तीन वार्डों 82, 83 और 84 का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वार्डों के निरीक्षण के दौरान उन्हें रहवासियों ने समस्या बताई और दुकानों के बाहर गंदगी देख वे भड़क उठे। उन्होंने मौके पर जिम्मेदारों की जमकर क्लास लगाई।
महापौर ने एनजीओ प्रभारी से पूछा कि आप आखरी बार इस क्षेत्र में कब आए थे। गाड़ी के साथ कोई एनजीओ वाला नहीं घूमता है दुकानों के बाहर कचरा पड़ा रहता है ।सफाई व्यवस्था को मजाक बनाकर रख दिया है।
महापौर ने कहा दरोगा ये कहना बंद करें कि हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं। जितने लोग हैं उसी में आपको काम करना पड़ेगा। पूरा शहर गंदा पड़ा है। आपके वार्ड में मैं 25 जगह बता दूंगा कि कहां पर गंदगी है।हमको पता है कौन कैसा काम करता है, हम रोज यही देखते हैं। गाड़ी के साथ कोई एनजीओ वाला नहीं घूमता है, दुकानों के बाहर कचरा पड़ा रहता है। सफाई व्यवस्था को मजाक बनाकर रख दिया है।
कम से कम हम जहां रहते है वहां तो सफाई होनी चाहिए, वहां तो शिकायत नहीं आनी चाहिए। इन सब के खिलाफ कार्रवाई करो। इन सबको ट्रेंचिंग ग्राउंड में भेजो। सफाई के साथ अब बिल्कुल भी लापरवाही नहीं चलेगी। अब तो डंडा ले कर ही निकालना पड़ेगा।
लगातार करते है वार्डों में निरीक्षण
ये पहला मौका नहीं है जब महापौर अपनी टीम के साथ वार्डों का निरीक्षण करने निकले हों। इसके पहले भी लगातार शहर के कई वार्डों का निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान लापरवाही नजर आने पर वे जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुके हैं और उन्हें जमकर फटकार भी लगा चुके है। ऐसा ही कुछ बुधवार को भी देखने को मिला। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जितने भी लोग है उसमें दरोगा को काम करना पड़ेगा किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा। सफाई को लेकर कोई लापरवाही नजर अंदाज नहीं की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों ने संभाला मैदान
देखा जाए तो आगामी माह में मध्यप्रदेश में चुनाव होना है। चुनावी माहौल के चलते जनप्रतिनिधियों ने भी मैदान संभाल लिया है। अलग-अलग तरह से लोगों का समर्थन भी लिया जा रहा है। महापौर भी लगातार इंदौर की सड़कों पर उतर कर अलग-अलग वार्डों में लगातार निरीक्षण कर रहे है।
शहर की सफाई को लेकर महापौर की कार्रवाई की ये खबर भी पढ़ें
एक्शन में महापौर:रहवासियों ने बताई समस्याएं, महापौर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक्शन मोड में दिखे। अपनी टीम के साथ उन्होंने 20 अप्रैल को वार्ड 74 का दौरा किया। साफ-सफाई और कचरा गाड़ियों के आने-जाने के समय को जाना। रहवासियों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को जाना। समय पर कचरा नहीं उठाने की शिकायत रहवासियों ने की। महापौर ने कहा कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी अपने काम में लापरवाही बरतेगा उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महापौर स्वच्छता का जायजा लेने अचानक निरीक्षण पर निकले। वे वार्ड 74 में पहुंचे। उनके साथ नगर निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल सहित क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे। जब वे यहां पहुंचे तो उन्हें इलाके में कई जगह गंदगी दिखी। इस दौरान एक कचरा गाड़ी के चालक को गाड़ी की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। रहवासियों की शिकायतों और गंदगी देख वे नाराज नजर आए और उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इसका जवाब मांगा।