अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

खनिजमंत्री से खनन माफिया बने बृजेन्द्र प्रताप सिंह

Share

अपने रिश्‍तेदारों को दिलवायी खदानें, अवैध खनन से सरकार को लगा करोड़ों का चूना*

 *क्‍या वीडी शर्मा को भी मिल रहा अवैध खनन का कमीशन?*

 *क्‍या मंत्रियों पर शिकंजा नहीं कस पा रहे हैं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान*

*क्‍या मंत्रियों को सताने लगा बीजेपी सरकार जाने का डर?*

*विजया पाठक

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। मंत्री सरकार के जाने के खतरे से लूटमार मचाने पर उतारू होने लगे हैं। भ्रष्‍टाचार और अवैध कमाई से सरकार को प्रतिदिन करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। ताजा मामला खनिज साधन एवं श्रममंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को लेकर है। मंत्री बृजेन्‍द्र प्रताप सिंह इन दिनों अपने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री निवास में चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के नाम पर कई रेत और खनन के ठेके लिये और उन पर अनाप-शनाप खुदाई कर करोड़ों रुपये का प्रदेश सरकार को चूना लगाया है। बृजेन्द्र प्रताप की इस मनमानी का पता जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चला तो उन्होंने बगैर कुछ सोचे समझते सिंह को सीधे मिलने बुलाया और उन्हें तरीके की समझाइश देते हुए पद से हटा देने तक की धमकी दे डाली। मुख्यमंत्री निवास पर हुई अपनी बदनामी को लेकर बृजेन्द्र प्रताप सिंह खासे गुस्सैल अंदाज में वहां से बाहर निकले और उन्होंने खनन के अवैध कार्य़ को और बढ़ावा देते हुए कई ठेके अपने रिश्तेदारों के नाम पर दे डाले।

गौरतलब है कि बृजेन्‍द्र प्रताप सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा के खास हैं। इनकी ही सरपस्‍ती में बृजेन्‍द्र खुलेआम लूट मचाये हुए हैं। कई मामलों में वीडी शर्मा ने अवैध कामों को लेकर मंत्री का बचाव भी किया है। बीजेपी पर छाये संकट के बादलों से मुख्‍यमंत्री भी कमजोर नजर आ रहे हैं। दवाब और चुनावी साल में शिवराज भ्रष्‍टाचार के मामले में असहज महसूस कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि चाहकर भी वे सख्‍ती नहीं बरत पा रहे हैं। जिसका फायदा मंत्री खूब उठा रहे हैं। सरकार की संपत्‍त‍ि को लूट रहे हैं। इससे लगने लगा है कि अब मंत्रियों पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिकंजा नहीं कस पा रहे हैं। हालांकि दिखावे के लिए सीएम बहुत कुछ कर रहे हैं लेकिन इसका असर अब मंत्रियों पर कुछ नहीं हो रहा है।

*खनन माफियाओं का ठेकेदार है मंत्री का भाई*

बृजेन्द्र प्रताप सिंह की मनमानी जनवरी 2023 में भी सामने आई थी। जब विपक्षी दल ने उनके भाई द्वारा किये जा रहे अनाचार और अवैध खनन का पर्दाफाश किया था। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का आरोप था कि जब वे पन्ना दौरे पर आये थे उस समय अजयगढ़ क्षेत्र में खनिज माफियाओं के बीच गोली चलने की घटना हुई थी। इस मामले में रेत ठेकेदार सत्येन्द्र सिंह का नाम सामने आया था। नेता प्रतिपक्ष ने जब इसके बारे में प्रदेश सरकार को बताया तो बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने इसका जबाव देते हुए कहा कि उनके किसी भाई ने न तो गोली चलाई है और न ही किसी खनिज संपदा में शामिल है। जबकि हकीकत ये है कि मंत्री का भाई खुद खनन माफिया हीं नहीं उनका भी ठेकेदार है।

*बृजेन्द्र प्रताप सिंह से नाराज हैं मुख्यमंत्री*

लगातार प्रदेश के खनिज मंत्री के खिलाफ आ रही शिकायतें और मनमर्जियों के किस्सों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बुरी तरह से खफा हैं। सूत्रों के अनुसार खनन से होने वाले शासकीय फायदों को नुकसान पहुंचा रहे बृजेन्द्र प्रताप सिहं पर लगाम लगाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद व्यक्तिगत तौर पर विभाग में एक ऐसे रिटायर्ड आईएएस अफसर को बैठाया है जो खुद खनन से होने वाली आय का हिसाब-किताब रखते हैं और उसकी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को देते हैं। मुख्यमंत्री के इस फैसले से बृजेन्द्र प्रताप सिंह खासे नाराज चल रहे हैं लेकिन फिर भी इस अवैध खनन को रोकने से बाज नहीं आ रहे हैं।

*अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं सिंह*

मुख्यमंत्री चौहान और उनके बीच चल रही आपसी खींचतान को मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बीते साल एक नया रूप देने का प्रयास किया। मंत्री बृजेन्द्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए उसे सार्वजनिक कर दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र पन्ना में भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि अजयगढ़ विकासखंड के करीब 100 से अधिक स्कूलों में पिछले 06 महीनों से मध्याह्न भोजन नहीं बांटा गया है। इसके कारण स्थानीय लोगों में असंतोष है। ऐसी स्थिति चिंता का विषय है। मध्याह्न भोजन वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मध्याह्न भोजन का वितरण सुचारू रूप से संचालित कराने के संबंध में आदेश दें। बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने यह पत्र न सिर्फ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को लिखा बल्कि इस पत्र को उन्होंने सार्वजनिक भी कर दिया जिसके बाद शिवराज सरकार का सड़क से लेकर विधानसभा तक खासा विरोध हुआ था।

*मंत्री का चरित्रहीन वीडियो भी आ चुका है सामने*

बीते दिनों सतना की रैगांव विधानसभा चुनाव सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान बृजेन्द्र प्रताप सिंह का एक चरित्रहीन वीडियो सामने आया था। खास बात यह है कि यह वीडियो खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान का था। मुख्यमंत्री जब सभा को संबोधित कर रहे थे उस समय मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने बगल में बैठी बीजेपी उम्मीदवार के घुटनों पर हाथ रख दिया। इस वाकये की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे असहज दिख रही हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें