पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को ‘अवैध’ करार दिया। अदालत ने उन्हें फौरन रिहा करने का हुक्म दिया। इधर, लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के नीयत से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। वहीं, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। पटनायक ने कहा कि तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया। अदालत ने खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया। चीफ जस्टिस ने कहा- हम आपको रिहा करने का हुक्म दे रहे हैं। लेकिन आपकी गिरफ्तारी के बाद मुल्क में जो हिंसा हुई, आपको उसकी निंदा करनी होगी।
रिहाई के बाद इमरान ने कहा- मेरे साथ अपराधियों जैसा सलूक किया गया। मेरी गिरफ्तारी ऐसे की गई, जैसे मैं कोई आतंकी हूं। वे आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होंगे। वहीं, पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने कहा, ‘हम इमरान को फिर से गिरफ्तार करेंगे। अगर उन्हें कल (12 मई) हाईकोर्ट से जमानत मिल जाती है, तो हम जमानत रद्द होने का इंतजार करेंगे और उन्हें फिर से गिरफ्तार करेंगे।’
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिल्ली में सरकारी अफसरों पर चुनी हुई सरकार का ही कंट्रोल रहेगा। इस फैसले के बाद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा,’ प्रधानमंत्री पिता समान होते हैं। पिता की जिम्मेदारी होती है कि सारे बच्चों का अच्छे से पालन-पोषण करें, वो हमारे भी PM हैं। सभी राज्य PM को पिता की तरह देखते हैं कि कोई मुसीबत आएगी, तो हमारी मदद करेंगे।’
7 मिनट में इमरान की रिहाई का आदेश, सरकार ने कहा- चीफ जस्टिस को इस्तीफा देना चाहिए
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ पिटीशन दायर की थी। चीफ जस्टिस ने एक घंटे में खान को पेश करने का हुक्म दिया। जब वो पेश हुए तो 7 मिनट में रिहाई का आदेश दिया। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने सुनवाई के दौरान कहा- सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट या किसी भी अदालत से किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।
बंदियाल ने कहा- आप अदालत की तौहीन नहीं कर सकते। उन्होंने इमरान से हालचाल पूछा। इस पर खान ने कहा- मुझे गिरफ्तार नहीं, अगवा किया गया था। कस्टडी में मारपीट की गई। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश करने को कहा है। इसी हाईकोर्ट ने 9 मई की रात खान की गिरफ्तारी को कानूनन सही ठहराया था। दूसरी तरफ, सरकार की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा- लाडले की गिरफ्तारी से इंसाफ देने वाले परेशान हैं। चीफ जस्टिस को इस्तीफा देना चाहिए।
पायलट पदयात्रा के पहले दिन 25 किमी चले, कहा- मुझ पर अभी कई आरोप लगाए जाएंगे
राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट राज्य सरकार के खिलाफ पदयात्रा में पहले दिन 25 किमी चले। पेपर लीक मुद्दे और करप्शन के खिलाफ 5 दिन की यह यात्रा 15 मई को खत्म होगी। पहले दिन की यात्रा खत्म होने के बाद पायलट ने कहा- अभी तो आरोपों की शुरुआत हुई है। मुझ पर अभी तो कई निचले दर्जे के आरोप लगाए जाएंगे। मेरे साथियों-नजदीकियों के ऊपर भी घटिया स्तर के आरोप लगेंगे।
इससे पहले पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की तस्वीर नहीं दिखी। पायलट की यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रिपोर्ट सौपेंगे। रंधावा ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पायलट की यात्रा पर कहा-यह संगठन की यात्रा नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है।
शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायकों पर फैसला स्पीकर करें
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कर दिया कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार बनी रहेगी। कोर्ट ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट के पहले खुद ही इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अदालत पुरानी सरकार बहाल नहीं कर सकती। हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि गवर्नर का उद्धव सरकार से फ्लोर टेस्ट के लिए कहना गलत था। उनके पास बहुमत पर शक करने का ठोस आधार नहीं था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह शिंदे और 15 अन्य विधायकों को बगावत करने के लिए अयोग्य नहीं ठहरा सकता। यह अधिकार स्पीकर के पास तब तक रहेगा, जब तक कि सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच इस फैसला नहीं सुना देती। सुप्रीम कोर्ट ने एक समयसीमा के अंदर इसका निपटारा करने को कहा है। अब स्पीकर चाहे तो डिस्क्वालिफेशन का मुद्दा लटकाए रखेंगे या विधायकों की सदस्यता बरकरार रख सकते हैं।
दिल्ली सरकार की सलाह पर काम करेंगे LG, फैसले के तुरंत बाद ही केजरीवाल का एक्शन
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पब्लिक ऑर्डर, पुलिस और जमीन को छोड़कर उप-राज्यपाल बाकी सभी मामलों में दिल्ली सरकार की सलाह से ही काम करेंगे। दिल्ली सरकार अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर अपने हिसाब करेगी। सरकार को हर फैसले के लिए LG की मंजूरी भी नहीं लेनी होगी। जिन मुद्दों पर केंद्र के कानून नहीं हैं, उन पर दिल्ली सरकार कानून बना सकेगी।
कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल ने 15 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने ऐलान किया कि नाकाबिल और भ्रष्टाचारी अफसरों को हटाएंगे, ईमानदारों को ऊंचे पदों पर बैठाएंगे। जनता का काम रोकने वालों को कर्म का फल भुगतना होगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के कुछ ही घंटे बाद बाद दिल्ली सरकार ने सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को उनके पद से हटा दिया।
नवीन पटनायक बोले- मैं तीसरे मोर्चे का हिस्सा नहीं, 2024 में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तीसरे मोर्चा का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल (BJD) अकेले चुनाव लड़ेगी। हमेशा से उनकी यही योजना रही है। दरअसल, मंगलवार को नीतीश ने नवीन से मुलाकात की थी। इसके बाद से ओडिशा के CM के तीसरे मोर्चे में शामिल होने की अटकलें तेज हुई थीं। हालांकि उन्होंने नीतीश से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।
नवीन ने कहा- हमारी नीतीश की दोस्ती जानी-पहचानी है और हम कई साल पहले सहयोगी थे। आज किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। पटनायक 10 मई को 4 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे। यहां गुरुवार को उन्होंने PM मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैंने PM से ओडिशा के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मैंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भुवनेश्वर से पुरी ट्रांसफर करने पर भी बात की।
मुझे अगवा किया गया, पीटा गया… रिहा होते ही गरजे इमरान खान, पाकिस्तान में चुनाव की मांग की
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध है। रिहा होते ही इमरान खान ने अपने समर्थकों से तुरंत शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि हम दंगा-फसाद नहीं, बल्कि चुनाव चाहते हैं। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर से गिरफ्तार किया था। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने हाईकोर्ट में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान इमरान खान के सुरक्षा गार्ड्स और वकीलों को चोट लगी थी।
इमरान खान ने शांति की अपील की
इमरान खान को रिहा करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें हिंसा की निंदा करते हुए शांति की अपील करनी होगी। इस पर इमरान खान ने कहा कि मैं तो गिरफ्तार था, फिर हिंसा के लिए मैं दोषी कैसे हो सकता हूं। उन्होंने पाकिस्तान में शांति की अपील की और कहा कि हम सिर्फ चुनाव चाहते हैं। दंगे-फसाद की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान मुझे डंडे मारे गए। ऐसा तो किसी क्रिमिनल के साथ भी नहीं किया जाता है। वे मुझे पुलिस लाइन और बाकी जगहों पर घूमाते रहे। बाद में एनएबी को सौंपा।
इमरान खान को हाईकोर्ट में पेश होने का हुक्म
सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का हुक्म दिया है। चीफ जस्टिस ने कहा कि आप बातचीत का आगाज करें। इससे मुल्क में अमन आएगा। इमरान खान ने कोर्ट से कहा कि उन्हें घर जाने दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया। कोर्ट ने कहा कि आपकी सुरक्षा को लेकर ऐसा नहीं किया जा सकता है।
टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद तिहाड़ से 99 अधिकारियों का तबादला, दो कैदी गिरफ्तार
टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो कैदियों- चवन्नी और अता-उर-रहमान को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अनुसार, अता-उर-रहमान ने कथित तौर पर हत्या के हथियार से छुटकारा पाने में आरोपी की मदद की थी। चवन्नी ने कथित तौर पर सीसीटीवी को बेडशीट से ढका था। वहीं, डीजी (जेल) ने तिहाड़ के 99 कर्मचारियों को ट्रांसफर किया है।
सभी एग्जिट पोल गलत निकलेंगे : बी.एल. संतोष
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. संतोष ने गुरुवार को कहा कि सभी एग्जिट पोल गलत निकलेंगे और उन्होंने कभी भी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भाजपा की जीत की भविष्यवाणी नहीं की थी। उन्होंने कहा, ‘सभी जनमत सर्वेक्षणों का सम्मान है, पर इनमें से किसी ने भी 2014 में 282 या 2019 में 303 या 2022 में 156 या 2018 में 104 की भविष्यवाणी नहीं की थी।’ (IANS)