अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

गरीब को मिली किताब तो नफरत कौन फैलाएगा, चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा:मनीष सिसोदिया ने जेल में PM मोदी पर लिखी कविता

Share

नई दिल्ली

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर तिहाड़ जेल से चिट्ठी लिखी है। इस चिट्‌ठी को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। यह लेटर कविता के रूप में लिखा हे। इसमें मनीष ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि “अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।”

अब पढ़िए सिसोदिया की पूरी चिट्‌ठी…

सिसोदिया ने लिखा है-

अगर हर गरीब को मिली किताब, तो नफरत की आंधी कौन फैलाएगा
सबके हाथों को मिल गया काम, तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा…

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, तो इनका वॉट्सऐप का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा।
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा…

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा।
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, तो वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा।
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा…

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद, पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा।
जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा, अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा छिन जाएगा…

– मनीष सिसोदिया

पिछले महीने लिखे लेटर में भी PM की शिक्षा पर सवाल उठाया था

सिसोदिया ने पत्नी सीमा की सेहत का हवाला देकर जमानत मांगी थी, जिसे दिल्ली कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

सिसोदिया ने पत्नी सीमा की सेहत का हवाला देकर जमानत मांगी थी, जिसे दिल्ली कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

सिसोदिया ने 7 अप्रैल को भी तिहाड़ जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा पर सवाल उठाया था। उन्होंने लिखा था- मोदी गर्व से कहते हैं कि गांव के स्कूल तक ही उनकी शिक्षा हुई है। लोग कंपनी में मैनेजर रखने के लिए पढ़ा-लिखा आदमी ढूंढते हैं। क्या देश के सबसे बड़े मैनेजर को पढ़ा-लिखा नहीं होना चाहिए। 

दिल्ली कोर्ट ने CBI केस में फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली के राउज एवेन्यू ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल के खिलाफ CBI की चार्जशीट पर आदेश सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट अपना फैसला 27 मई को सुनाएगी। यह सप्लिमेंट्री चार्जशीट 25 अप्रैल को दाखिल की गई थी।​​​​

सिसोदिया के खिलाफ ED की ओर से दाखिल पांचवी चार्जशीट पर भी शुक्रवार को सुनवाई होगी। इससे पहले 10 मई को राउज एवेन्यु कोर्ट में मामले की सुनवाई 19 मई तक टल गई थी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें