अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

महापौर-कलेक्टर, विधायक ने थामी झाडू, एडीएम ने बीना कचरा

Share

इन्दौर । गौरव दिवस के चलते आज निगम द्वारा शहर में स्वच्छ रविवार अभियान चलाया गया। इसके चलते कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कलेक्टोरेट परिसर में सफाई अभियान चलाया और झाड़ू उठाई तो एडीएम ने कचरा बीनकर अभियान की सफलता जताई… उधर महापौर ने लोकमान्य नगर और रणजीत हनुमान क्षेत्र में सफाई अभियान के लिए झाडू थामी। कई पार्षद और विधायकों ने अपने-अपने वार्डों के प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान चलाया।

निगम ने सभी 85 वार्डों में सुबह 7 बजे विशेष सफाई अभियान की तैयारी थी, लेकिन कई जगह पार्षद ही इस अभियान में 9 बजे तक पहुंचे। कुछ जगह स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ-साथ निगम के अधिकारी झाडू थामकर सफाई करते रहे तो कुछ वार्डों में तो अभियान को लेकर कोई हलचल ही नजर नहीं आई। दूसरी ओर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकमान्य नगर, रणजीत हनुमान और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया और मंदिर के आसपास के हिस्सों में खुद झाडू थामकर सफाई की। इस दौरान कई अधिकारी भी उनके साथ झाडू थामकर सफाई में जुटे रहे।

उधर गौरव दिवस के मौके पर कलेक्टर इलैयाराजा ने झाड़ू पकड़ परिसर में अभियान की शुरुआत की तो उन्हें देख एडीएम वर्ग में भी जोश भर गया ओर वे सफाई के लिए उतर गए। अपने ही घर के कई कोनों से नावाकिफ अधिकारी झाड़ू लेकर कोने-कोने में घुसे तो गंदगी और खंडहर बने पंचायत भवन में शराबखोरी का अड्डा नजर आया, जहां से 2 बोरी भरकर शराब की बोतलें निकलीं। सफाई के दौरान वकीलों की टेबल के नीचे से भी शराब की बोतलों का जखीरा निकला। गुटके के पाउच जहां-तहां थूकने के निशान नजर आए, वहीं एडीएम राजेश राठौर झाड़ू लेकर सालों से नहीं खुली नालियों की सफाई करते नजर आए, वहीं अजयदेव शर्मा ने बाबुओं को झाड़ू पकडऩा सिखाया और पूरे परिसर को साफ करते हुए पसीने से तरबतर हो गए। अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, एसडएम रोशनी वर्धमान, अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई भी कड़ी मेहनत करते दिखे।

सफाईकर्मियों के साथ नाश्ता भी…
सफाई के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी अधिकारियों के साथ-साथ सफाईकर्मियों को भी बगीचे में बैठाकर नाश्ता करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कलेक्टर परिसर में गुटखा-पाउच, तम्बाकू का उपयोग करने वालों पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें