भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। गोविंद सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में 80 से 90 फीसदी कंपनियां गुजरात की काम कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर से सामने आई है। अशोकनगर जिले में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आई। यहां जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ।
भाजपा सरकार में बिना लिए दिए कोई काम नहीं होता
पूर्व मंत्री दीपक जोशी शनिवार को रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जिसने प्रदेश में अराजकता मचाई है। समूची सरकार जहां से चलती है और वहां पर आग लगती जो कि 2 घंटे में भी बुझाई नहीं जा सकती है। अब सरकार कैसे चलेगी। आम जनता ठान के बैठी है, यह समझ लो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई। प्रशासन के रूप में भ्रष्टाचार का इतना बोलबाला है कि बिना लिए दिए कोई काम नहीं करता।
प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई की हत्या की कोशिश
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई की हत्या के प्रयास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो कार में सवार 8 युवकों को ऊर्जा मंत्री के भाई सत्येन्द्र तोमर ने रोका तो कार में बैठे लड़कों ने गालियां देते हुए उन पर दो बार कार चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। घटनाक्रम के समय होटल का स्टॉफ भी मौजूद था। इन लोगों ने एक लड़के को पकड़ लिया और फिर सभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अशोकनगर में कांग्रेस का गुटबाजी
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियां अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आई। कांग्रेस प्रदेश में कमलनाथ संदेश यात्रा निकाली है। अशोकनगर जिले में कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी तब उजागर हुई जब कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के सामने भरे मंच पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के हाथ से जिला उपाध्यक्ष ने माइक छीन लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।
सरपंच के चुनाव को लेकर विवाद
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन क्षेत्र में सरपंच के चुनाव के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें जमकर रॉड- डंडे और लात- घूंसे चले। घटना में करीब 18 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया ले जाया गया। जहां से कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दरअसल, यह पूरा मामला सीधी जिले की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकरो का है। यहां सरपंच का चुनाव 13 जून को समाप्त हो गया था। जिसका परिणाम शनिवार को आया।
एमपी में राहत की बारिश की उम्मीद
मध्यप्रदेश में उमस से लोग बेहाल हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में लू चल रही है, लेकिन जल्द ही इस मौसम के बदलने के आसार हैं। सोमवार से विपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जून के दौरान भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, रतलाम, सागर, जबलपुर, अलीराजपुर, भिंड, धार, झाबुआ, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर जिला में बारिश के आसार हैं।
मैं हिन्दू राष्ट्र बनाने निकला हूं
भारत देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने और सनातन धर्म की अलख जगाने राजाराम ओरछा से राष्ट्र चेतना यात्रा लेकर निकले महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरनाथ 17 जून को बालाघाट पहुंचे। यहां उन्होंने कहा- हम सभी भारत माता के पुत्र हैं। हमारा चिंतन हमारी संस्कृति और सनातन है। इसलिए हम जन्में हैं। मेरी मां ने कहा था जब देश हिन्दू राष्ट्र बने तब ही घर वापस आना। इसलिए मैं देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने जन-जन तक पहुंच रहा हूं।
बैग में शव लेकर पहुंचा युवक
जबलपुर में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित एक सरकारी अस्पताल ने उसे शव वाहन उपलब्ध कराने से कथित तौर पर इनकार कर दिया। जिसके बाद उसे अपनी आर्थिक तंगी के चलते बच्चे के शव को थैले में छिपाकर यात्री बस में जबलपुर से डिंडोरी करीब 140 किलोमीटर दूर अपने गांव ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह घटना 15 जून की है और उसके नवजात बच्चे ने जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
रीवा में हवाई पट्टे की जमीन पर फर्जीवाड़े
चोरहटा हवाई पट्टी विस्तार में फंस रही जमीनों के भूमि अधिग्रहण में करोड़ों के फर्जीवाड़े की आशंका है। पटवारी व राजस्व अधिकारियों ने रोक के बाद भी जमीनों के बटनवारा और डायवर्सन किया। भूमाफिया को जमीन जद में लाने एयरपोर्ट को ही खिसका दिया। कलेक्टर ने भले ही मामले में संज्ञान नहीं लिया लेकिन ईओडब्ल्यू हरकत में आया है। रिकार्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं।
बजरंग दल पर कार्रवाई की मांग
इंदौर में बजरंग दल पर हुए लाठीचार्ज कांड के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शनिवार देर शाम पलासिया थाने पर ज्ञापन देने पहुंचे। जिसके माध्यम से उनके द्वारा मांग की गई कि जिन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों द्वारा उन पर प्राणघातक हमला किया गया है उन पर कार्रवाई की जाए।
इलेक्ट्रानिक व्यापारी ने की आत्महत्या
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित ग्रेड राज होटल में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राजीव शर्मा है। इंदौर में रहकर व्यापार करता था, उस पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज थे। राजीव शर्मा की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला। राजीव शर्मा ने आत्महत्या से पहले विस्तृत पांच पेजो में सुसाइड नोट लिखा था।