अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

76 साल में सोने की कीमत 661 गुना बढ़ी,₹89 से 59 हजार पर पहुंचा

Share

हमारे देश में हर साल 800 टन सोने की खपत (डिमांड) होती है। इसमें से सिर्फ 1 टन का उत्पादन भारत में होता है और बाकी आयात किया जाता है। चीन के बाद भारत में ही सोने की सबसे ज्यादा खपत होती है।आजादी के समय यानी आज से 76 साल पहले 1947 में 10 ग्राम सोना 89 रुपए पर था जो अब 59 हजार पर पहुंच गया है। यानी इसकी कीमत 661 गुना बढ़ी है।

खदानों से निकालकर सोने को किया जाता है शुद्ध
सोना आमतौर पर या तो अकेले या पारे या सिल्वर के साथ मिश्र धातु के रूप में पाया जाता है। कैलेवराइट, सिल्वेनाइट, पेटजाइट और क्रेनराइट अयस्कों (ओर) के रूप में भी यह पाया जाता है। अब ज्यादातर स्वर्ण अयस्क या तो खुले गड्ढों से आता है या फिर भूमिगत खानों से।

जहां सोना सतह के थोड़ा ही भीतर मौजूद होता है, वहां छोटे-छोटे गड्ढे करके उनमें डाइनामाइट भरकर धमाके करते हैं। इस धमाके से हुए टुकड़ों को ट्रक में भरकर सोना निकालने के लिए भेज दिया जाता है। जहां सोना सतह के बहुत नीचे होता है, वहां अंडरग्राउंड माइनिंग होती है। इसमें गहरे-गहरे वर्टिकल कॉलम खोदे जाते हैं। उन कॉलम में हॉरिज़ॉन्टल गुफाएं बनाई जाती हैं। फिर उन गुफाओं में अंदर जाकर वहां से धमाके कर चट्टान के टुकड़े इकट्ठे होते हैं।

जैसे भी हो, इन चट्टानों के टुकड़ों को ट्रक में भरकर इन्हें मिल में भेज दिया जाता है। मिल में इन चट्टान के टुकड़ों से सोना निकालने का काम शुरू होता है। इसके बाद कई और स्टेज के प्यूरीफिकेशन से गुजरने के बाद सोना पिघलाया जाता है और इसके ब्लॉक तैयार कर लिए जाते हैं। फिर ये ब्लॉक आगे और रिफाइनिंग के लिए भेजे जाते हैं। उसके बाद जाकर सोना बाज़ार में पहुंचता है।

धरती से अब तक निकाला 2 लाख टन सोना
US जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, धरती से अब तक करीब 2 लाख टन सोना निकाला जा चुका है और अब सिर्फ 50 हजार टन ही बाकी है। वहीं भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में धरती के अंदर 1 अप्रैल 2020 तक कुल 5.86 टन सोना ही बचा (रिसोर्स) है।

भारत के घरों में अमेरिका के सरकारी खजाने से 3 गुना ज्यादा सोना
वहीं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के घरों में 2019 में 25,000 टन से ज्यादा सोना था और डिपार्टमेंट ऑफ द ट्रेजरी ब्यूरो ऑफ द फिस्कल सर्विस के 2021 के डेटा के मुताबिक अमेरिका के सरकारी खजाने में 8,000 टन से ज्यादा सोना जमा है। यानी अमेरिका के सरकारी खजाने से करीब तीन गुना ज्यादा सोना हमारे घरों में रखा है।

76 सालों में 661 गुना महंगा हुआ सोना
आज देश की आजादी के 76 साल पूरे हो गए हैं। इन बीते 76 सालों में सोना और चांदी तेजी से महंगे हुए हैं। 1947 में सोना 88.62 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो अब 59 हजार पर है। यानी तब से अब तक इसकी कीमत में 661 गुना का इजाफा हुआ है। वहीं चांदी 107 रुपए किलोग्राम पर थी, जो अब 70 हजार के ऊपर चल रही है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें