देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलने वाली है। इनमें मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों को 982.3 करोड़ रुपए की लागत से नए रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें भोपाल और जबलपुर रेल मंडल के 22 स्टेशन शामिल हैं।
इन्हें अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर री-डेवलप किया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को इन सभी स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास किया था। री-डेवलपमेंट के बाद ये स्टेशन कैसे दिखेंगे? मध्यप्रदेश के सभी 34 रेलवे स्टेशनों के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट और उनकी डिजाइन को हासिल किया।
खजुराहो स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, 260 करोड़ खर्च होंगे
खजुराहो शहर के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। अकेले 260 करोड़ रुपए का बजट इसके लिए रखा है। खजुराहो के साथ ही कटनी जंक्शन, कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन भी री-डेवलप होंगे। री-डेवलपमेंट डेढ़ साल में पूरा होने की संभावना है।