अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वनडे क्रिकेट का भी बादशाह भारत :टी20 और टेस्ट के बाद वनडे में भी शिखर पर टीम इंडिया

Share

मोहाली: भारतीय टीम ने पिछले 10 साल से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। यह सच्चाई जरूर है। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि द्विपक्षीय सीरीज में भारत के आसपास टिकना भी किसी टीम के बूते की बात नहीं है। टीम लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को घर में जाकर टेस्ट सीरीज हरा चुकी है। टी20 और वनडे की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को भी आखिरी बार हुई सीरीज में उसके घर में जाकर भारत ने हराया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टेस्ट और टी20 की रैंकिंग में पहले नंबर पर बनी हुई है।

वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर भारत

भारतीय टीम अब वनडे की आईसीसी टीम रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेल गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान को पीछे छोड़कर भारत रैंकिंग में टॉप पर आ गया है। टीम इंडिया के 116 पॉइंट हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान 115 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। 111 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर चल रही है। एशिया कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया टॉप पर था।

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग

रैंकिंगटीमरेटिंग पॉइंट
1भारत116
2पाकिस्तान115
3ऑस्ट्रेलिया111
4साउथ अफ्रीका106
5इंग्लैंड105
6न्यूजीलैंड100
7बांग्लादेश94
8श्रीलंका92
9अफगानिस्तान80
10वेस्टइंडीज68

प्लेयर्स रैंकिंग में भी भारत ही भारत

टीम रैंकिंग के साथ ही प्लेयर्स रैंकिंग में भी भारत का ही जलवा है। टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर एक पर है। वनडे बॉलिंग रैंकिंग में मोहम्मद सिराज पहले नंबर पर काबिज हैं। टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन तो ऑलराउंडर्स में रविंद्र जडेजा नंबर-1 हैं। इसके अलावा वनडे बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं और पहले नंबर के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसके साथ ही टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पंड्या का स्थान दूसरा है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें