अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

जैन तीर्थ नैनागिरि में आज फिर टूटे ताले

Share

नैनागिरि, सागर 26-27 सितम्बर की रात्रि चोरों ने श्री जैन तीर्थ क्षेत्र नैनागिरि म.प्र. के पर्वत पर स्थित मंदिर मंदिर संख्या 33 के ताले तोड़े।
क्षेत्र के मंत्री व पत्रकार राजेश रागी ने डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ को बताया कि मंदिर पर 2 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। घटना के दिन एक सुरक्षा गार्ड छुट्टी पर था और दूसरे को कुत्ते ने काट लिया था तो वह इन्जेक्शन लगवाने गया था। संभतः चोरों को इस बात की भनक लग गई थी। उन्होंने रात्रि में मंदिर संख्या 33 में चोरी के इरादे से ताले तोड़े। दूसरा सुरक्षा गार्ड इंजेक्शन लगवाकर रात्रि में ही ड्यूटी पर आगया, उसने सभी ओर धूम कर सीटी बजाई। सम्भवतः गार्ड की मौजूदगी समझकर चोर भाग खड़े हुए।
प्रातः मंदिर को देखा गया तो ताले टूटे पाये गये। बदमाश सांकल ताले तोड़ काटकर मूर्तियां व दानपेटी में रखी नगदी राशि ले जाने में असफल रहे, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
परिसर में सभी ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। रागी जी ने बताया कि सीसीटीवी रीडिंग विशेषज्ञ को बुलाया जा रहा है, उसके फुटेज देखकर चोरों की पहचान होने की संभावना है। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है।

ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व नैनागिरि के पर्वत मंदिर परिसर के मंदिरों में कई बार चोरी हो चुकी है। विगत 11 नवम्बर 2022 को चोरों ने चौबीसी जिनालय मंदिर क्रमांक 40 के दरवाजे, चैनल के ताले सांकर कुंडी आदि तोड़कर वहां रखी दान पेटी/गुप्त भण्डार तोड़कर नगदी राशि, मूलनायक भगवान पारसनाथ के सिर पर लगे चांदी के छत्र एवं अलमारी में रखे चांदी के करीब 21 छत्र तथा तीन बड़ी चांदी की झारी सहित, अन्य मंदिरों के गुप्त भण्डार तोड़कर नगदी राशि ले गये थे। इस चोरी के बदमाशों का भी पुलिस अबतक कुछ बरामद नहीं कर सकी है, न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है।

डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’
22/2, रामगंज, जिंसी, इन्दौर
9826091247

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें