मध्यप्रदेश में भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद भाजपा के अंदर विरोध के सुर उठने शुरु हो गए हैं। भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर मौजूदा सांसदों व दिग्गज नेताओं को दिया है जिसे लेकर नाराजगी सामने आने लगी है। सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने भी टिकट कटने पर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं और ये तक कह दिया है कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बन रही है, इसी डर से केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दिया जा रहा है।
बीजेपी विधायक के बगावती तेवर
सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने टिकट कटने के बाद सीधे तौर पर पार्टी नेतृत्व पर तीखे सवाल दागे हैं। केदारनाथ शुक्ला ने साफ कहा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बन रही है इसलिए केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी नेतृत्व की व्यवस्था में खोट है और उनका टिकट काटकर भाजपा ने सीधी में सीधा वाक ओवर दे दिया है। केदारनाथ शुक्ला का कहना है कि बीजेपी के सभी सर्वे में उनके पक्ष में थे इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया जो कि ये बताता है कि उनका टिकट षडयंत्र के तहत काटा गया है।
गांधी जयंती पर लेंगे फैसला
टिकट कटने पर बगावती तेवर दिखाने वाले केदारनाथ शुक्ला का अगला कदम क्या होगा इसके लिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक इंतजार करना होगा। केदारनाथ शुक्ला ने कहा है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचा दी है और जनता व कार्यकर्ताओं से भी ठंडे दिमाग से सोचने को कहा है। वो 1 अक्टूबर को सभी से सलाह लेंगे और फिर 2 अक्टूबर को आगे का फैसला लेंगे। बता दें कि केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर भाजपा ने इस बार सांसद रीती पाठक को सीधी से मैदान में उतारा है।