अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

केरल में यहूदी प्रार्थना स्थल के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Share

इजराइल के दक्षिणी हिस्सों पर हमास की ओर से सात अक्टूबर के हमले के बाद गाजा में इस यहूदी देश द्वारा युद्ध छेड़ने के मद्देनजर केरल पुलिस ने यहां के पास मट्टनचेरी में स्थित ऐतिहासिक ‘परदेसी सिनेगॉग’ के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। यहूदी धर्मावलंबियों के प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहते हैं।

‘परदेसी सिनेगॉग’ 450 साल से अधिक पुराना है। इसके अलावा यह राष्ट्रमंडल देशों के सबसे पुराने और ऐसे सिनेगॉग में से एक है जहां अब भी यहूदी प्रार्थना के लिए जाते हैं। अधिकारियों ने इस प्रार्थना स्थल के प्रतीकात्मक महत्व और क्षेत्र में यहूदी समुदाय के दो सदस्यों की उपस्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया।

इस बीच, ‘केरल हस्तशिल्प डीलर्स’ और ‘मैन्युफैक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन’ ने भी मट्टनचेरी में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए पुलिस से संपर्क किया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस प्राचीन प्रार्थना स्थल की सुरक्षा में तैनात गार्ड की संख्या ‘एहतियाती उपाय’ के रूप में बढ़ा दी गई है। वर्तमान में, यहूदी समुदाय के केवल दो सदस्य मट्टनचेरी में रहते हैं, जिसे केरल में यहूदी शहर के रूप में जाना जाता है। वर्ष 1567 में निर्मित यह सिनेगॉग तत्कालीन कोचीन साम्राज्य के दौरान यहूदी समुदाय के सात धार्मिक स्थलों में से एक था।

कोचीन का यहूदी समुदाय केरल का एक समृद्ध व्यापारिक समुदाय था और मसाला व्यापार के एक बड़े हिस्से पर उनका नियंत्रण था। वर्ष 1948 में इजराइल के रूप में एक अलग यहूदी देश बनने के बाद यहां के लगभग सभी यहूदी बसने के लिए वहां चले गए थे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें