बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने स्टार प्रचारक नियुक्त कर दिए हैं। ये सभी चुनाव में पार्टी की ओर से प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। इस बार फिल्मी चेहरों में भाजपा ने इस बार सिर्फ मनोज तिवारी और स्मृति ईरानी को ही प्रचार के लिए चुना है। पीएम मोदी और संगठन से राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों को भी प्रचार के लिए जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय मंत्री के साथ ही अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इन स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा सहित मध्यप्रदेश के कई नेता शामिल हैं। इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। इसके अलावा टिकट काटे जाने वाले पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
लंगाना चुनाव: भाजपा छोड़ने के बाद राज गोपाल रेड्डी कांग्रेस में वापस लौटे
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के एक साल से अधिक समय बाद कांग्रेस में लौट आये हैं। रेड्डी ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस और मुनुगोडे से विधायक पद छोड़ दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने भाजपा के टिकट पर फिर से चुनाव की मांग की लेकिन बीआरएस उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी से हार गए। तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में पूर्व मंत्री मोत्कुपल्ली नरसिम्हुलु, पूर्व सांसद कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी, पूर्व विधायक येनुगु रविंदर रेड्डी, पूर्व एमएलसी नेथी विद्यासागर, पूर्व एमएलसी संतोष कुमार, पूर्व एमएलसी अकुला ललिता, पूर्व एमएलसी कपिलवई दिलीप कुमार और नीलम मधु कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस ने दावा किया कि भ्रष्ट बीआरएस शासन को लोगों ने खारिज कर दिया है। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
जी किशन रेड्डी बोले- हम तो सिर्फ तेलंगाना के लोगों की टीम हैं
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ताबड़तोड़ रैली कर रही है। वहीं कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री चुनावी दौरे पर हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस और बीआरएस के लिए ए-टीम है। कांग्रेस और बीआरएस अवसरवादी है। हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा था कि अगर कांग्रेस दिल्ली में जीतती है, तो वह सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आज वे भाजपा की आलोचना के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। भाजपा किसी की बी-टीम नहीं, हम तो सिर्फ तेलंगाना लोगों की टीम हैं।
मिजोरम के लिए BJP का विजन डॉक्यूमेंट
भाजपा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने ‘विजन डॉक्यूमेंट 2023’ जारी किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा, कई राजनीतिक दल अपने विजन डॉक्यूमेंट, अपने मिशन डॉक्यूमेंट, अपने घोषणापत्र के साथ सामने आते हैं, लेकिन हम उन्हें महज एक कागज का टुकड़ा मात्र मानते हैं। क्योंकि वे इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि वे इसे आगे बढ़ाएंगे या नहीं। लेकिन जब भाजपा एक विजन डॉक्यूमेंट लाती है तो यह एक अच्छी तरह से शोध किया गया दस्तावेज है। यह एक ऐसा दस्तावेज है जो हमेशा कार्य करता है।
मध्य प्रदेश के लिए भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी
मध्य प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। 40 स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्षजेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया गया है।
तेलंगाना में चुनावी दौरे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में चुनावी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा, 30 नवंबर को तेलंगाना में चुनाव हैं। कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना का विकास नहीं कर सकती। केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही तेलंगाना का विकास कर सकती है। संबोधन के दौरान उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में भाजपा का अगला सीएम पिछड़ी जाति से होगा।
04:57 PM, 27-OCT-2023
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की सीएम भूपेश बघेल पर तीखी टिप्पणी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को छ्त्तीसगढ़ पहुंचकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, डीएमके जैसे कांग्रेस के सहयोगियों द्वारा सनातन धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई। मुझे समझ नहीं आता कि भूपेश बघेल इस पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल कहते हैं कि वह भगवान राम का सम्मान करते हैं और ‘राम वन गमन पथ’ विकसित कर रहे हैं। लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब डीएमके नेता और तमिलनाडु के सीएम के बेटे सनातन धर्म को डेंगू, तपेदिक और एड्स जैसी बीमारी कहते हैं तो वह चुप क्यों हैं। बता दें छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
सीएम केसीआर का जनता से अच्छे चावल देने का वादा
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने-अपने ढंग से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। कई राजनीतिक दल रैली का आयोजन कर रहे हैं। इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर रावत ने पलेयर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रैली में शामिल लोगों से वादा किया कि चुनाव के बाद तेलंगाना के सभी 93 लाख बीपीएल परिवारों को अच्छे चावल उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से किए कई वादे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोधन योजना के तहत दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने की गारंटी की घोषणा की। उन्होंने सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को पहले वर्ष में एक टैबलेट या लैपटॉप देने का वादा किया। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में लौटी तो सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून पारित करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भी सरकार ओपीएस को रोक न सके। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए चिरंजीवी आपदा बीमा के तहत 15 लाख रुपये तक दिए जाने की गारंटी की घोषणा की।
ए.पी. मिथुन कुमार रेड्डी को महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे
तेलंगाना विधानसभा चुनाव: भाजपा ने ए.पी. मिथुन कुमार रेड्डी को महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया।
‘भ्रष्टाचार करने वालों को जांच एजेंसियों से डरना ही चाहिए‘
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने छत्तीसगढ़ में अपने एक बयान में जांच एजेंसियों के छापे पर कहा कि ईडी और आईटी से कौन डर रहा है? जिसने भी गलत किया है उसे डरना चाहिए। जिन्होंने काला धन इकट्ठा किया है, उन्हें डरना चाहिए।
तेलंगाना में उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने किया मंथन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत चुनाव समिति के सदस्य और तेलंगाना कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए। इससे पहले बुधवार को भी कांग्रेस की एक बैठक हुई थी। पार्टी ने अभी तक तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं।
जांच एजेंसियों की छापेमारी पर भड़के संजय राउत
केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी पर शिवेसना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि ‘अब चुनाव आचार संहिता लागू है और उसके बावजूद छापेमारी की जा रही है। हमने महाराष्ट्र में 10 नाम दिए हैं, उनके खिलाफ छापेमारी क्यों नहीं की जा रही है। दरअसल छापेमारी उन जगहों पर की जा रही है, जहां चुनाव होने हैं और उनके खिलाफ की जा रही है जो भाजपा को हरा सकते हैं।’
तेलंगाना चुनाव पर कांग्रेस की अहम बैठक आज
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं।