अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अमित शाह इंदौर-ग्वालियर में बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक, नामांकन करने की आज आखिरी तारीख

Share

बीजपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। अमित शाह आज इंदौर और ग्वालियर में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और कई चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन जमा करने की आज आखिरी तारीख है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है।

अमित शाह इंदौर और ग्वालियर में बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

बीजपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे के क्रम में अमित शाह आज इंदौर और ग्वालियर में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और कई चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने रीवा और शहडोल संभाग के पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। जबकि उज्जैन में भी बीजेपी नेताओं से संवाद किया।

नामांकन जमा करने की आज अंतिम तारीख

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। वहीं छत्तीसगढ़ में वधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज 30 अक्टूबर अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। वहीं, प्रत्याशी दो नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है।

मध्यप्रदेश में प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए बुलाने को शुरू किया गया विशेष कॉल सेंटर

रोजी-रोटी के लिए अपने गृह क्षेत्र से दूर दूसरे प्रांत में रहने को मजबूर किरला डोडवा (40) गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के एक जिनिंग कारखाने में कपास चुनने का काम करते हैं। यह प्रवासी श्रमिक पश्चिमी मध्यप्रदेश के उन हजारों आदिवासियों में शामिल है जिन्हें विधानसभा चुनावों के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उनके गृह क्षेत्र में बुलाना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती है।अधिकारियों ने बताया कि इन प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए बुलावा भेजने के लिए सूबे के अलीराजपुर में रविवार से विशेष कॉल सेंटर शुरू किया गया है। आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिला रोजगार के लिए पलायन की विभीषिका का बड़ा गवाह है। जिले में विधानसभा की दो सीटें हैं-अलीराजपुर और जोबट।सरकारी अनुमान के मुताबिक दोनों सीटों के कुल 5.66 लाख मतदाताओं में से करीब 85,000 लोग रोजगार के लिए गुजरात और महाराष्ट्र सरीखे पड़ोसी राज्यों में हैं। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान जोबट विधानसभा क्षेत्र में केवल 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ था जो राज्य की सभी 230 सीटों में सबसे कम था।

चुनाव में दिव्यांगों की भागीदारी आसान बनाने के लिए विशेष पहल

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांगों की भागीदारी को आसान बनाने के लिए सक्षम-ऐप में कुछ जरूरी बदलाव किये हैं। ये चुनाव छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में होने हैं। इन चुनावों में दिव्यांग मतदाता सक्षम ऐप का उपयोग प ंजीकरण, सूचना की तलाश, शिकायत, स्थान परिवर्तन संबंधी जानकारी को अद्यतन करने और मतदाता सूची में अपने ब्योरे में सुधार के लिये कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्लेस्टोूर और एप्पल स्टोर-दोनों पर उपलब्ध है।

महासमुंद जिले से एक करोड़ की साड़ी जब्त

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की सिंघोड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक करोड़ रुपए की साड़ी जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में जांच के दौरान बरगढ़ से सरायपाली आ रहे एक ट्रक से सोलह हजार नग साड़ी जब्त की गई है। ये साड़ियां 99 बोरियों में भरी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई जाती है।

दिव्यांग महिला के साथ गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर एक 28 वर्षीय मानसिक दिव्यांग के साथ बर्बरता पूर्वक गैंगरेप की घटना हुई है। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। रावण दहन के बाद घर लौटी मानसिक दिव्यांग को तीनों उठा ले गए थे। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

चिड़िया भड़क में डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह से 16 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पॉट चिड़िया भड़क की चोरल नदी में फिर पैर फिसलने से युवक की मौत हो गई। यह चार दिन में दूसरी घटना है

|प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए बुलाने को शुरू किया गया विशेष कॉल सेंटर

रोजी-रोटी के लिए अपने गृह क्षेत्र से दूर दूसरे प्रांत में रहने को मजबूर किरला डोडवा (40) गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के एक जिनिंग कारखाने में कपास चुनने का काम करते हैं। यह प्रवासी श्रमिक पश्चिमी मध्यप्रदेश के उन हजारों आदिवासियों में शामिल है जिन्हें विधानसभा चुनावों के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उनके गृह क्षेत्र में बुलाना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती है।

दिग्विजय बोले- एमपी में सिर्फ दो दल, छोटे दलों के जाल में न फंसें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश में केवल दो दल हैं और मतदाताओं को ऐसे छोटे दलों के जाल में नहीं फंसना चाहिए, जो राज्य में सरकार नहीं बनाने जा रहे।मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

जबलपुर बीजेपी नगर अध्‍यक्ष ने इस्तीफा दिया

मध्य प्रदेश में भाजपा की जबलपुर शहर इकाई के प्रमुख ने अपने स्थानीय कार्यालय में 21 अक्टूबर को हुई घटना को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी ने MP में शेष बचे 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शेष रह गए दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इस तरह भाजापा ने अपनी सभी 230 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिये है। भाजापा ने प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 228 सीटों के लिए पांच सूची पहले ही जारी कर दी थी। गुना और विदिशा सीट के लिए पार्टी के भीतर काफी खींचतान चल रही थी। आखिर पार्टी ने गुना से पन्नालाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह भाजपा राज्य की सभी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम और ऐलान कर चुकी है।

सोलर वर्ल्ड कांग्रेस को संबोधित करेंगी जनक पलटा

ई दिल्ली में आयोजित ‘सोलर वर्ल्ड कांग्रेस 2023’ कार्यक्रम में जनक पलटा मगिलिगन शामिल होंगी। यहां वे “सोलर थर्मल कुकिंग” के सत्र को संबोधित करेंगी। जनक पलटा सोलर कुकिंग के क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा की एकमात्र महिला पायनियर हैं। जनक पलटा सोलर कुकर्स इंटरनेशनल की ग्लोबल सलाहकार, जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की निदेशक भी हैं। सोलर वर्ल्ड कांग्रेस 2023 का ये सत्र 30 अक्टूबर से 04 नवंबर तक चलेगा।

जनक पलटा मगिलिगन यहां अपने 39 वर्षों के अनुभव को साझा करेंगी। उन्होंने सोलर थर्मल कुकर में प्रशिक्षण और सोलर कुकिंग और खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ कई स्टार्टअप को बढ़ावा देकर ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण किया है।

सोलर कम्युनिटी किचन की शुरुआत की
जनक पलटा मगिलिगन एक बहाई पायनियर के रूप में 1985 में ग्रामीण महिलाओं के लिए बरली ग्रामीण विकास संस्थान शुरू करने के लिए इंदौर आईं थीं। यहां उन्होंने ब्रिटेन से भारत में आजीवन बहाई सेवा को समर्पित अपने पति जिम्मी मगिलिगन के साथ सबसे बड़े पहले सोलर कम्युनिटी किचन की शुरुआत की। यहां सोलर कुकिंग करने, सिखाने, बनाने के और स्थानीय स्तर से 1000 से अधिक गांवों में सोलर खाना पकाने और पर्यावरण बचाने, महिलाओं को धुआंन्मुक्त करने का काम किया गया, जो आज तक जारी है। उन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोलर कुकिंग को आगे बढ़ाया।

जनक पलटा मगिलिगन संयुक्त राष्ट्र और जी20 और भारत में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय और सरकारी मंचों/बैठकों में सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सौर थर्मल कुकर के महत्व की वकालत करती हैं। 

200 नवीकरणीय ऊर्जा पायनियर्स में जनक पलटा मगिलिगन का नाम
जनक पलटा मगिलिगन ने ISES के सहयोग से विश्व का पहला WWW.solarfood2009.org सम्मेलन इंदौर में किया। ISES ने भी नवीकरणीय ऊर्जा के इतिहास में सोलर कुकिंग को प्रमुखता और मान्यता देते हुए अपनी स्मारक पुस्तिका “द सेंचुरी ऑफ सोलर-स्टोरीज़ एंड विजन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी” में जनक पलटा मगिलिगन का नाम 200 नवीकरणीय ऊर्जा पायनियर्स में दर्ज किया। ISES ने भारत में सोलर कुकिंग के क्षेत्र में एकमात्र महिला पायनियर के रूप में उनका नाम दर्ज कर उनके योगदान को सम्मानित किया है।

ISES ने वर्ल्ड सोलर कांग्रेस 50 में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा सोसाइटी (आईएसईएस) की 50वीं वर्षगांठ मनाने के दौरान इस पुस्तक को 2020 में जारी किया था। द सेंचुरी ऑफ सोलर में उन सभी शोधकर्ता, उद्योग, नीति निर्माता, गैर सरकारी संगठनों और गैर-लाभकारी संगठनों के पायनियर और अग्रणी हैं, जिन्होंने सोलर ऊर्जा को नई बिजली क्षमता में सबसे तेजी से बढ़ने वाला योगदानकर्ता बनाने में योगदान दिया है। 

एमपी कांग्रेस ने उतारे 42 प्रतिशत ओबीसी उम्मीदवार

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए पिछले चुनावों में किए गए अपने वादों को आगे बढ़ाते हुए, कांग्रेस ने इस समुदाय को लगभग एक दर्जन और आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में ओबीसी की जनसंख्‍या 50 प्रतिशत से अधिक है। सबसे पुरानी पार्टी ने ओबीसी समुदाय के 62 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। राज्‍य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 230 सीटों में से 82 सीटें आरक्षित हैं। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर जाति जनगणना का वादा किया है।

राॅबर्ट वाड्रा बोले-देश में भेदभाव की राजनीति नहीं होना चाहिए

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति व उद्योगपति राॅबर्ड वाड्रा रविवार को इंदौर पहुंचे। यहां से वे महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन रवाना हुए। विमानतल पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने उनका स्वागत किया। वाड्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे देश व परिवार की खुशहाली के लिए महाकाल के दर्शन करने के लिए आए है और यह उनका धार्मिक दौरा है। राजनीति के मुद्दे पर वे बोले की देश में भेदभाव की राजनीति नहीं होना चाहिए।मध्य प्रदेश में कांग्रेस भाजपा को भारी बहुमतों से हराएगी।

राबर्ड वाड्रा शाम को दिल्ली से इंदौर विमानतल पर पहुंचे। वे अकेले ही आए थे और इंदौर से कार से उज्जैन पहुंचे। वाड्रा ने कहा कि यह उनका राजनीतिक नहीं धार्मिक दौरा है। उन्होंने स्थानीय नेतागणों से भी बात की और सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए।

पिछले साल भी आए थे मंदिर

राबर्ड वाड्रा पिछले साल नवंबर माह में उज्जैन आए थे। तब उन्होंने महाकाल लिखी टी शर्ट पहन रखी थी। महाकाल के दर्शन के बाद वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे।

इस बार की उनकी महाकाल यात्रा पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि हम चाहते है कि गांधी-वाड्रा परिवार देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों में घूमे और देखे कि भाजपा सरकार ने किस तरह उनका सौदर्यीकरण किया है। सिर्फ चुनाव के समय मंदिर में दर्शन कर चुनावी हिन्दू बनने के बजाए यह परिवार हमेशा मंदिर जाए।

मध्‍य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट, लेकिन अधिकतम पारा भी चढ़ा

मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। कई स्थानों का न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई। प्रदेश के सभी जिलों का मौसम भी शुष्क बना रहा। इसके चलते कुछ जिलों में सुबह और रात में ठंडी हवाएं भी चली। प्रदेश में न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में रहा रहा, जहां पर गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें