अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी के बयान पर सकल जैन समाज में आक्रोश

Share

जैन तीर्थ गिरनार को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी के बयान पर सकल जैन समाज में है जन आक्रोश जैन सन्तों ने भी अपने अपने स्तर पर दी प्रतिक्रिया गौरतलब है कि भाजपा नेता व पूर्व सांसद महेश गिरी ने जैन तीर्थ गिरनार को लेकर अलग अलग बयानों में गिरनार तीर्थ पर्वत पर जैनो पर हुई हिंसात्मक गतिविधियों को महिमामण्डित किया जहां एक ओर जैनो के पाँचवी टोक पर दर्शनों को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गयी हैं वहीं दूसरी ओर इन विवादित व आपत्तिजनक बयानों से गिरनार तीर्थ पर जैन साधु एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खतरा पैदा हो गया है

,जैन समाज में भी इस तरह के जैनो के विरुद्ध हिंसा को समर्थन करने व हिंसा के लिये कुछ खास लोगो को उकसाने के विरुद्ध नाराजगी व गुस्सा बढ़ता जा रहा है दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने इस सम्बंध में बयान जारी करते हुए कहा कि संसद में “मिच्छामि दुक्कड़म” कह देने से अथवा जैन धर्म के आयोजन करा कर भाजपा अब जैनो को भृमित नही कर सकती जैनो को गिरनार तीर्थ,सम्मेद शिखरजी गोम्मटगिरी पालीताणा पर खजुराहो समेत अपने सभी तीर्थों/अतिशय क्षेत्रो पर अपने सम्पूर्ण अधिकार सुरक्षा व संरक्षण चाहिए व जैनो सन्तो व धर्मावलंबियों की सुरक्षा व अधिकारों की रक्षा करना भी सरकार की ही जिम्मेदारी बनती है

लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भाजपा के पूर्व सांसद व नेता महेश गिरी का जो बयान गिरनार तीर्थ व अन्य तीर्थो को लेकर आया है वह इनकी जैनो के प्रति एवं जैन समाज के प्रति जहरीली मानसिकता को दर्शाता है जिसके परिणाम आगामी चुनाव में भाजपा को भुगतने को तैयार रहें ।

राजेश जैन दद्दू ने यह भी कहा कि जैन अहिंसक जरूर है कायर नहीं लेकिन हर जुल्म का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देने की क्षमता रखता है दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन सरकार से महेश गिरी के ऐसे भड़काऊ व वैमनस्यता पैदा करने वाले बयानों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की और गिरफ्तार करने की मांग करता है

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें