दिल्ली। डॉ. मणीन्द्र जैन दिल्ली को एशियन अरब चौम्बर ऑफ़ कॉमर्स का चेयरमैन बनाया गया है। जिसके अंतर्गत 53 देश हैं। अब डॉ. मणीन्द्र जी 53 देशों में भारत को रिप्रेजेंट करेंगे या फिर वहां से आने वाले डेलिगेशन को रिसीव कर भारत का द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने एवं आर्थिक रूप से समृद्ध करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
कमल कासलीवाल दुर्ग ने डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ को बताया कि 6 नवंबर 2023 को दिल्ली के मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स के अंतर्गत FIEO HALL कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार जी IAS (विदेश राज्य मंत्री) का कार्यकाल समाप्त होने पर एक भव्य समारोह में डॉ. मणीन्द्र जैन को चेयरमैन पद पर नियुक्त करने का सर्टिफिकेट गणमान्य व्यक्तित्वों की उपस्थिति में दिया गया।
कार्यक्रम में पद्म श्री ब्रहमेशानंद जी, Chad एम्बेसडर S. E. Mme DILLAH Lucienne, सूडान एम्बेसडर H. E. Omar Abdallah Bashir, First Counsellor Hon. H. Oumar Seidou, IETO President Asif Qqwal, विभिन्न जगहों से आये हुए देश के प्रमुख बिजनेसमैन श्री मित्तल जी (मित्तल ग्रुप के अध्यक्ष), विपिन गुप्ता, पवन शर्मा, दशरथ जी कैप्टन रमा आर्य जी, महेंद्र बजाज जी, विवेक चौधरी, प्रवीण भारतीय, उद्दीप्त मणि जैन, अलका जैन, पंकज कुमार, युवराज मणि, विपुल कुमार, विशाल, यश, मुफ़्ती इक़बाल साहब, कमल पाटनी, सुदेश कुमार, प्रो. राजकुमार, धर्म सिंह, विक्रम, परमवीर सिंह, मयंक, सुरेश जी इम्फाल आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा सभी ने डॉ. मणीन्द्र जैन को उच्च पद पर आसीन होने पर बधाइयाँ दी।
डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’
22/2, रामगंज, जिंसी, इन्दौर
मो. 9826091247