आमतौर पर जब बॉलिवुड में किसी स्टार किड को लॉन्च किया जाता है तो लॉन्च पैड के रूप में ऐसी फिल्म बनाई जाती है, जिसमें रोमांस, नाच-गाना, एक्शन से लेकर ग्लैमर तक आजमाए हुए कई मसाले परोसे जाते हैं। सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ को लेकर भी यही अपेक्षा की जा रही थी कि ये डेब्युटेंट एक्ट्रेस की ऐसी ही कोई शो रील साबित होगी, मगर फिल्म की शुरुआत के बाद मध्यांतर आते-आते और फिर अंत तक पहुंचते-पहुंचते यह बात साबित हो जाती है कि इसमें डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस की प्रतिभा को अन्य टैलेंटेड नवोदित कलाकारों के साथ पिरो कर एक थ्रिलर कहानी के रूप में इस ढंग से परोसा गया है कि आप अपने सारे पूर्वाग्रह भूलकर ‘फर्रे’ की दुनिया का हिस्सा बन जाते हैं। अलीजेह की उम्दा अदाकारी आपको प्रभावित किए बिना नहीं रहती।
‘फर्रे’ की कहानी क्या है
कहानी की शुरुआत बेहद जीनियस और जुगाड़ू नियति (अलीजेह अग्निहोत्री) से होती है, जो वॉर्डन (रोनित रॉय) और जोया (जूही बब्बर) के अनाथालय में दूसरे कई अनाथ बच्चों के साथ रहती हैं। पढ़ने-लिखने में कंप्यूटर-सा दिमाग रखने वाली नियति को स्कूल में टॉप करने के बाद दिल्ली के ऐसे मंहगे और हाई-फाई स्कूल में दाखिला मिलता है, जहां अमीरों की रईसी का बोलबाला है। नियति स्कूल के इस नए सेटअप पर मंत्रमुग्ध है। स्कूल के पहले ही दिन संजोग कुछ ऐसा बनता है कि नियति को फिजिक्स का एक सवाल हल करने के लिए अपनी क्लासमेट छवि (प्रसन्न बिष्ट) की मदद करनी पड़ती है। इस पहल के बाद नियति प्रतीक (जैन शॉ) और छवि जैसे अमीरजादों के ग्रुप में शामिल हो जाती है। नियति के साथ ही स्कूल में एक अन्य गरीब टॉपर आकाश (साहिल मेहता) का भी एडमिशन होता है, मगर उसे यह ग्रुप उपेक्षित कर देता है। नियति जितनी जीनियस है और संवेदनशील है, उतनी ही चंट भी है। उसके अनाथालय की माली हालत खस्ता है। 18 साल की होने पर उसे इस अनाथालय से दूसरे अनाथालय में भेज दिया जाएगा। यही वजह है कि जब उसके अमीर दोस्त उसे पैसों और डोनेशन का लालच देकर फर्रे (नकल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चिट) पास कराने की पेशकश करते हैं, तो वो खुद को रोक नहीं पाती। इस चक्रव्यूह में आकाश को भी फंसा दिया जाता है। चीटिंग और नकल करने के नए-नए तरीके ईजाद करके नियति पैसों की लालसा में अपने दोस्तों के लिए एक इंटरनैशनल एग्जाम देने आकाश के साथ ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच जाती है। उस वक्त नियति को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि अमीर दोस्तों को चीटिंग करके अच्छे मार्क्स दिलाने के बदले मिलने वाले पैसों के लालच का सिलसिला उसके लिए एक ऐसी दलदल साबित होने वाली है, जिसके लिए उसे बहुत कुछ दांव पर लगाना पड़ेगा? क्या नियति इस इंटरनैशनल चीटिंग में कामयाब होगी? पैसों का लालच उसे किस राह पर ले जाएगा? क्या वो सही और गलत के बीच फैसला कर पाएगी? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी?
ऐक्टर:अलीजेह अग्निहोत्री,प्रसन्न बिष्ट,जियान शॉ,साहिल मेहता,रोनित रॉय,जूही बब्बर,शिल्पा शुक्ला
डायरेक्टर : सौमेंद्र पाधी
श्रेणी:Hindi, थ्रिलर, ड्रामा
अवधि:1 Hrs 54 Min