इन्दौरमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर के रमेश मेंदोला ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करके अपनी लोकप्रियता को फिर से बरकरार रखा है। उन्हें इंदौर की विधानसभा दो नंबर सीट से एक लाख 7000 से अधिक वोट मिले हैं। यह इस बार के चुनाव में सबसे बड़ी जीत है और इससे उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। चौथी बार विधायक बनने की वजह से उनके समर्थक लगातार यह मांग उठा रहे हैं कि इस बार उन्हें मंत्री बनाया जाए। इस बीच उनका एक फोटो भी सामने आया है जिसमें उनके हाथ में एक नेम प्लेट है और उस पर उनके नाम के साथ गृह और परिवहन मंत्री लिखा है। फोटो में दिख रहा है कि रमेश मेंदोला इस नेम प्लेट को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। यह फोटो मंगलवार को सुबह वायरल हुई और शाम को रमेश मेंदोला ने इस फोटो के मामले में पुलिस को आवेदन दिया।
हाल ही में सम्पन्न हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो से विधायक रमेश मैंदोला को डीप फेंक फोटो के जरिए मध्यप्रदेश सरकार में गृह एवं परिवहन मंत्री बना दिया गया है। सोशल साइट्स पर यह फोटो जमकर वायरल हो रहा है वहीं मेंदोला को लगातार बधाई के फोन आना शुरू हो गए हैं।
वायरल फोटो में विधायक मैंदोला गले में हार और दुप्पटा पहने हुए खड़े हैं और उनके हाथ में एक बड़ी तख्ती है, जिस पर लिखा है जय गिरनार भवन, पंडित रमेश मैंदोला, गृह एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार विधायक क्षेत्र क्रमांक दो, मिलने का समय चौबीस घंटे तीन सौ पैंसठ दिन, नंदा नगर, इंदौर। फोटो गाड़ियों की नंबर प्लेट लिखने वाली किसी दुकान का बताया जा रहा है जिसमे नाम प्लेट के साइड में ऐ टू जेड मिलान आर्ट्स लिखा है। जब इस पुरे मामलें की जानकारी विधायक रमेश मैंदोला को मिली तो उन्होंने पुलिस अफसरों से बात की। रमेश मैंदोला के अनुसार ये फ़र्ज़ी फोटो है. इस मामलें की मैंने शिकायत कर दी है। मैंदोला का कहना है कि मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूँ, पार्टी ने मुझे जब जो काम सौंपा मैंने पूरा किया है। पार्टी मुझे जो जवाबदारी देगी वह काम में करूँगा। आईटी सेल पुलिस अफसरों ने तत्काल इस मामलें की जांच शुरू कर दी है।
मेंदोला ने पुलिस में दिया आवेदन
रमेश मेंदोला ने पुलिस कमिश्नर को इस मामले की शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि मुझे अभी कुछ लोगों के माध्यम से ये ज्ञात हुआ है कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे फोटो को एडिट कर उसे व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित कर रहा है। इसमें नेम और नंबर प्लेट की दुकान का बैकग्राउंड लेते हुए मेरे फोटो में छेड़छाड़ करते हुए एक फर्जी नेम प्लेट दर्शाई गई है। आपसे आग्रह है कि कृपया ऐसा करने वाले के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
क्या है फोटो में
फोटो में रमेश मेंदोला को गृह और परिवहन मंत्री बताया गया है। रमेश मेंदोला की नेम प्लेट के साथ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। समर्थकों ने रमेश मेंदोल को जो नेम प्लेट दी है उस पर गृह एवं परिवहन मंत्री लिखा है। साथ में इसी नेम प्लेट पर नीचे लिखा है कि मिलने का समय 24 घंटे, 365 दिन नंदा नगर निवास। फोटो में दिख रहा है कि वे भी इस नेम प्लेट को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।