इन्दौर :
इंदौर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव-गांव पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। गाँव-गाँव पहुंचने पर यात्रा का अपार उत्साह से स्वागत-सत्कार किया जा रहा है। यह यात्रा हितग्राहियों तक योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच गारंटी सुनिश्चित करने के लिये पहुंच रही है। यात्रा को लेकर ग्रामीणों में अपार उत्साह देखा जा रहा है।
जनपद पंचायत सांवेर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कुसुम मण्डलोई ने बताया कि यह यात्रा आज हरियाखेड़ी और खतेड़िया बज्जात में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई। यात्रा के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी गई।
यह यात्रा आज शुक्रवार 22 दिसम्बर को जिले के 14 गांवों में पहुंची। यात्रा शुक्रवार 23 दिसम्बर को भी विभिन्न जनपद पंचायतों के 14 गांवों में पहुंचेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक सुलभ रूप से पहुंचाने तथा इस संबंध में जानकारी देने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चल रही है। गांव-गांव तक यात्रा जाकर आम नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उन्हें लाभ लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।
यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के रूप में सभी को सुनाई। गांव में स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभावान बच्चों और महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। गांव में जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों की जानकारी दी गई। उज्जवला योजना के तहत दिये जा रहे लाभ के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों को “हमारा संकल्प विकसित भारत” की प्रतिज्ञा भी दिलायी गई। यह यात्रा आज बिरगोदा, खटवाडी, भिडोता, लिम्बोदापार, बावल्याखुर्द, अरन्या, सीतापाट, नांदेड, पांजरिया, गांगल्याखेड़ी, बिलोदानायता तथा सिमरोल भी पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज 23 दिसम्बर को खटवाड़ी, पलासिया पार, लिम्बोदापार, सेमदा, गेहली, शिवनी, केलोद, बेरछा, बड़गोन्दा, बसीपिपरी, पिपल्याकायस्थ, कछालिया, जामोदी और कुडाना गाँव पहुंचेगी।