अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*डॉ.सुनीलम आज मामा जी के समाधि स्थल बामनिया पहुंचेंगे*

Share

*समाधि स्थल पर “भीलांचल के गांधी : मामा बालेश्वर दयाल”  स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा*

      किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव राजेश बैरागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम कल बामनिया में मामा बालेश्वर दयाल जी की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। वे गत 20 वर्षों से सतत मामाजी की समाधि स्थल पर पहुंचते रहे हैं।

    उल्लेखनीय है कि मामाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर 25 हजार से ज्यादा अनुयाई 4 दिन की पदयात्रा करते हुए  बामनिया भील आश्रम पहुंचकर मामाजी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

        राजेश बैरागी ने बताया कि  इस अवसर पर इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार रामस्वरूप मंत्री द्वारा संपादित स्मारिका *”भीलांचल के गांधी : मामा बालेश्वर दयाल”*  का समाधि स्थल पर लोकार्पण  डॉ सुनीलम, क्रांति कुमार वैद्य, दिनेश सिंह कुशवाह , लीलाधर चौधरी , इंद्रसेन निमोनकर, सत्तू शर्मा  द्वारा सामूहिक तौर पर किया जाएगा ।

राजेश बैरागी ने बताया कि मध्यप्रदेश के समाजवादीयों 

द्वारा अब तक 15 से अधिक पुस्तिकाएं प्रकाशित की जा चुकी हैं।

   राजेश बैरागी ने भीलांचल के नागरिकों एवं मामा जी के अनुयायियों से अपील की है कि वे 26 दिसंबर को कार्यक्रम में  अधिक से अधिक युवाओं के साथ भागीदारी करें ताकि भावी पीढ़ी तक समाजवादी महामानव के सिद्धांतों और कार्यक्रमों को पहुंचाया जा सके। 

राजेश बैरागी ने बताया कि प्रेस नोट जारी किए जाते समय हजारों मामाजी के अनुयाई

समाधि स्थल पर पहुंच चुके हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें