अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

10 सालों का सबसे गर्म रहा 2023 का दिसंबर

Share

इंदौर। इस साल ठंड का मौसम तो चल रहा है, लेकिन यह ठंड जैसा नहीं है। दिसंबर का आखिरी दिन है, लेकिन एक बार भी शहर में शीतलहर या शीतल दिन-रात घोषित नहीं हुआ है। एक बार भी रात का पारा 11 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा है। इसके चलते इस साल दिसंबर पिछले 10 सालों का सबसे गर्म दिसंबर बन गया है।

दिसंबर सर्वाधिक ठंड का महीना माना जाता है। इस साल भी ऐसी ही अपेक्षा थी कि दिसंबर में जमकर ठंड देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ दिन और रात को छोड़ दें तो दिसंबर के ज्यादातर दिन और रात गर्म ही रहे हैं। इस साल दिसंबर में सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री तक ही पहुंचा है, जबकि इंदौर में दिसंबर के इतिहास की बात करें तो सामने आता है कि यहां दिसंबर में पारा 1.1 डिग्री तक भी पहुंचा है। इतिहास में दिसंबर माह में सबसे कम तापमान 27 दिसंबर 1936 को 1.1 डिग्री के रूप में रिकार्ड किया गया था, तब इंदौर कश्मीर जैसा बन गया था।

पिछला साल था सबसे गर्म, इस बार उसका रिकार्ड भी टूटा

दिसंबर माह में न्यूनतम तापमान की बात करें तो पिछले 10 सालों में सबसे कम तापमान 2014 में रिकार्ड किया था। तब 17 दिसंबर को तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान पिछले साल ही रहा, जब 8 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन इससे नीचे कभी नहीं गया। इसके साथ ही पिछला साल सबसे गर्म था, लेकिन इस साल यह रिकार्ड भी टूट गया।

पूरे देश में रहा ठंड का टोटा

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ए.के. शुक्ला ने बताया कि इस साल ना सिर्फ इंदौर, बल्कि पूरे भारत में ठंड कमजोर रही है। इसके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कारण है। राष्ट्रीय की बात करें तो इस बार उत्तर की ओर सक्रिय रहने वाले पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहे, जिससे वहां बर्फबारी और बारिश के साथ कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी, वहीं इंदौर सहित प्रदेश में आने वाली हवाओं की दिशा भी ज्यादातर समय उत्तर न होने से ठंड की कमी रही, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलनीनो का प्रभाव और बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तापमान में अंतर के आंकड़े बढ़ोतरी में रहना भी ठंड कम पडऩे के कारण है। इस दौरान पूरे देश में ज्यादातर समय दिन का तापमान सामान्य से नीचे और रात का सामान्य से ऊपर देखने को मिला है।

एक नजर पिछले 10 सालों में दिसंबर के सबसे कम तापमान पर
वर्ष तापमान तारीख
2013 8.8 20
2014 5.0 17
2015 7.0 24
2016 9.1 19, 26
2017 8.8 27
2018 6.6 29
2019 6.6 28
2020 8.0 29
2021 6.5 20
2022 10.1 8
2023 11.6 20
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक)

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें