इन्दौर
इंदौर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा सतत रूप से जारी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी की गारंटी गाड़ी पहुंचकर लाभार्थियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। यात्रा के दौरान लगाए जा रहे शिविरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, उनमें अपार उत्साह भी देखा जा रहा है।
यह यात्रा आज 31 दिसंबर को देपालपुर की ग्राम पंचायत अहिरखेड़ी, नान्द्रा, उषापुरा और अरनिया, इंदौर तहसील के ग्राम पंचायत झालारिया और पनोद, महू तहसील के ग्राम पंचायत जफराबाद, कलिकिराय, दुर्जनपुरा और सिहोद एवं सांवेर तहसील के ग्राम पंचायत बघाना, धतुरिया, व्यासखेड़ी और मण्डलावाड़ पहुंची। उक्त सभी ग्राम पंचायतों में अनेक हितग्राहियों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यात्रा का ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। ग्रामीण जनों को अनेक विभागीय योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई।
इसी प्रकार एक जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ देपालपुर तहसील की ग्राम पंचायत सिकंदरिया, गुलावट, सिंगवाड़ा और आगरा, इंदौर तहसील की ग्राम पंचायत केलोड हाला, महू तहसील की ग्राम पंचायत रामपुरिया खुर्द, नावदा, कॉलनी, गोकल्याकुण्ड तथा सांवेर तहसील की ग्राम पंचायत बलोदा टाकून , टाकून, पलासिया तथा डकाचिया पहुंचेगी।
: