अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अयोध्या से इंदौर तक जलेंगे रिकार्ड 1.08 करोड़ दीपक

Share

22 जनवरी को जब रामलला अयोध्या में मंदिर में विराजित होंगे तो देशभर में दिवाली मनेगी। इंदौर में भी इस मौके पर खूब आतिशबाजी होगी, बिजली की आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी। पूरा शहर रोशन होगा। इस दिन यहां रिकार्ड दीपक जलाए जाएंगे।

अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर इंदौर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में विशेष साज-सज्जा की जाएगी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस दिन इंदौर में 1.08 करोड़ दीपक जलाकर दीपावली मनाई जाएगी। महोत्सव 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। मॉल, शॉपिंग काॅम्प्लेक्स और बाजारों में साज-सज्जा होगी। कार्यक्रम के दिन विभिन्न स्थानों पर आतिशबाजी, विद्युत सज्जा, प्रसाद और कपड़ों का वितरण किया जाएगा।

इस संबंध में सिटी बस कंपनी के कार्यालय पर इंदौर के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी के साथ निगमायुक्त हर्षिका सिंह, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित सभी विधायक व निगम परिषद सदस्य मौजूद थे।

विजयवर्गीय ने पहले सात करोड़ दीपक लगाने की बात कही, लेकिन बाद में संशोधित कर 1.08 करोड़ किया गया। इसके अलावा सभी पार्षद अपने क्षेत्र के स्कूलों में राम मंदिर को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। इसमें 31 हजार बच्चों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। निगम उन्हें पुरस्कृत करेगा। प्रतियोगिता को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सम्मिलित करने का प्रयास भी होगा।

यहां चावड़ा ने कहा, प्रमुख चौराहों पर श्रीराम की एक्रेलिक प्रतिकृति स्थापित की जाएगी। रणदिवे ने कहा कि 56 दुकान, सराफा व विभिन्न चाट-चौपाटी पर 22 को स्थानीय गायक द्वारा श्रीराम धुन का प्रसारण किया जाए। महापौर भार्गव ने कहा, जो संस्थान व संगठन अच्छा डेकोरेशन करेगा उसका चयन कर निगम पुरस्कृत भी करेगा। जैसे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर को सजाया था उसी प्रकार का प्रयास करें।

5100 किलो लड्डू बंटेंगे
विधायक गोलू शुक्ला ने घोषणा की है कि 22 को राजबाडा पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव आयोजन किया जाएगा। विधानसभा के सभी वार्डों से जुलूस के रूप में कार्यकर्ता राजबाड़ा पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद 5100 किलो लडडू का वितरण होगा। उन्होंने शराब व मांस की दुकानों को बंद करने की मांग भी की।

ये भी करेंगे आयोजन
– होटल एसोसिएशन के सुमित सुरी ने सभी होटलों में रामजी की प्रतिकृति लगाकर सेल्फी पॉइन्ट बनाने की घोषणा की। 26 जनवरी तक समस्त होटलों में विद्युत सज्जा की जाएगी।
– 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने 20 से 22 जनवरी भजन संध्या, कबीर समारोह के साथ ढोल पार्टी का आयोजन की घोषणा की तो हर दुकान पर भगवा ध्वज लगाया जाएगा।
– क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के रमेश खंडेलवाल ने कहा कि मार्केट में विशेष प्रवेश द्वार बनाएंगे। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का भी आयोजन होाग। 10 हजार से अधिक लोगों का भंडारा करेंगे।
– दुग्ध संघ के भरत मथुरावाला ने छावनी में केसरिया दूध वितरण की घोषणा की।
– जेलरोड मार्केट एसोसिएशन मानव श्रृंखला बनाकर 54 किमी मिठाई बांटेगा।
– सराफा एसोसिएशन के निर्मल वर्मा ने कहा कि राम के विभिन्न स्वरूप की प्रदर्शनी लगाएंगे।
– भारतीय उद्योग संघ के मनीष किसनानी ने कहा कि 1100 किलो साबूदाना खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।
– पेट्रोल डीजल पंप एसोसिएशन के राजेन्द्र वासु ने कहा कि शहर के सभी पेट्रोल पंप को गुब्बारों से सजाया जाएगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें