अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक लाख 64 हजार के जेवर लेकर चंपत हुआ ठग

Share

अशोकनगर और राजगढ़ में सतर्कता से बचे ज्वेलर, गुना में चंगुल में फंस गए

गुना. शहर के एक ज्वेलर्स पर इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक लाख 64 हजार रुपए के जेवर लेकर चंपत हुए ठग के मामले में पत्रिका की पड़ताल से खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अशोकनगर और राजगढ़ में भी गुरुवार को कुछ ज्वेलर्स को ठगने का प्रयास किया था। राजगढ़ में तो उसने एक लाख रुपए का मोबाइल फोन भी पसंद कर लिया था। लेकिन दुकानदारों ने जब उससे नगद भुगतान करने को कहा तो उसने आनाकानी की। इस पर दुकानदारों ने उसे साफ मना कर दिया कि वे आरटीजीएस या किसी अन्य तरह से किए गए भुगतान को स्वीकार नहीं करेंगे तो उसे इन स्थानों से खाली हाथ लौटना पड़ा।

गुना के आभूषण कारोबारी सुधीर जैन को गुरुवार दोपहर खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर चेन, सोने का पेंडिंल सेट समेत एक लाख 64 हजार 290 रुपए की चपत लगाने वाला शातिर ठग दूसरे दिन भी पुलिस की पहुंच से दूर है। उसकी अंतिम मोबाइल लोकेशन राजगढ़ मिली है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल फैला रखा है। उसने व्यापारी को अपना नाम श्रीनाथ यादव इनकम टैक्स अधिकारी बताया। जिस कार से वह आया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर अशोकनगर का निकला। पुलिस की एक टीम ने अशोकनगर जाकर उक्त कार और उसके चालक को पकड़ा। इसका मालिक मोहम्मद इकराम राइन निवासी अशोकनगर है। उससे पुलिस ने पूछताछ की गई। इसके ंबाद उक्त ठग का मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो उसकी ताजा लोकेशन राजगढ़ निकली।


अशोकनगर में सोने की दो चेन ले रहा था

कार चालक ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह वापस गुना आया और यहां दोपहर तीन बजे रत्नश्री ज्वेलर्स के यहां पहुंचा, जहां उसने ठगी की। इसके बाद वह दिखावे के तौर पर गुना के इनकम टैक्स ऑफिस भी पहुंचा। परिसर में प्रवेश किया, लेकिन अंदर नहीं गया और बाहर आ गया। उसने कार से एबी रोड तक छोड़ने को कहा। वंदना कान्वेंट स्कूल के पास गुर्जर बस दिखी जो राजगढ़ जाती है। कार को रुकवाकर बस में बैठा और चंपत हो गया। राजगढ़ से सिटी कोतवाली पुलिस को पता चला कि उसने राजगढ़ में तीन सोने-चांदी की दुकान और एक मोबाइल की दुकान के मालिक के साथ सामान खरीदी के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया। राजगढ़ में उसने एक लाख का मोबाइल फोन पसंद किया। जब आरटीजीएस से भुगतान लेने से मोबाइल शॉप के संचालक ने मना कर दिया, तो यह वह ठग वहां सफल नहीं हो पाया।


इस ठग ने गुरुवार को गुना के जज्जी बस स्टेेंड से एक हजार रुपए में कार किराए पर ली। इस कार चालक से रत्न श्री ज्वेलर्स के यहां चलने को कहा। सुबह दस बजे करीब यह शोरूम बंद मिला तो कार से वह अशोकनगर पहुंच गया। वहां एक नामी-गिरामी ज्वेलर्स के यहां पहुंचा, उसके यहां सोने की दो चेन पसंद की। इस कारोबारी को भी उसने अपने आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बताया। कारोबारी से इन चेनों का भुगतान आरटीजीएस से करने की बात कही। इस पर उसने नगद पैसे देने को कहा। ठग ने कहा कि इनकम टैक्स ऑफिस यह सामान भेज देना। दुकानदार ने जब नकद पैसे मांगे। जेवरात नहीं मिला तो वहां से खाली हाथ कार के जरिए गुना लौट आया था।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें