अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वात्सल्यपुरम संस्था पर कार्यवाही पर इंदौर हाई कोर्ट ने उठाया सवाल

Share

कोर्ट ने अवकाश के दिन की अर्जेंट सुनवाई

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर की हाई कोर्ट ने आज अवकाश के दिन उस बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई की जिसमें शुक्रवार को इंदौर प्रशासन ने विजय नगर स्थित एक संस्था से 21 बच्चों को छुड़ाकर मुराई मोहल्ला स्थित शासकीय बालिका आश्रय गृह भेज दिया था। इसके साथ ही शासन ने स्कीम न 74  स्थित वात्सल्यपुरम बाल संस्था को सील कर दिया था।

वात्सल्यपुरम बाल आश्रम की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल ने दावा किया कि शासन की यह कार्यवाही अवैधानिक है और हमने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाकर सभी 21 बच्चों को अविलंब सौंपे जाने की मांग की है। साथ ही संस्था पर हुई कार्यवाही को शून्य किए जाने की मांग भी की है। आपको बता दें बीते दिनों भोपाल के एक बाल आश्रम से कथित रूप से बच्चे गुम हो जाने की घटना सामने आने के बाद इंदौर प्रशासन सक्रिय हो गया था और माना जा रहा है कि इसी के चलते वात्सल्यपुरम संस्था पर कार्यवाही की गई है।

आज इंदौर हाई कोर्ट की युगल पीठ ने मामले की अर्जेंट सुनवाई करते हुए शासन को दो दिन में अपना पक्ष प्रस्तुत करने और कार्यवाही की सम्पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। युगल पीठ ने साथ ही बच्चों के परिजन और गार्जियन को बच्चों से मिलने-जुलने, उन्हें बेहतर माहौल देने का भी आदेश दिया है। पीठ ने कहा हम शासन से उम्मीद करते हैं कि वे बच्चों का पूरी तरह ख्याल रखें। कार्यवाही से प्रभावित बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इससे साफ है कि शासकीय संस्था में रह रहे बच्चों से उनके परिजन और वात्सल्यपुरम संस्था के लोग मिल सकेंगे। पहली नजर में जिला प्रशासन की इस हबड़ तबड़ कार्यवाही से न केवल संस्था की साख पर, संस्था के प्रबंधन का मनोबल टूटा है। बच्चों की मानसिक सेहत के साथ भी अन्याय हुआ है।

क्या है मामला ?

दरअसल शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने इंदौर के स्कीम 74 में बिना दस्तावेजों के अवैध रूप से चल रही वात्सल्यपुरम बाल आश्रम संस्था पर कार्रवाई कर सील कर दिया था। भोपाल में अवैध रूप से बाल आश्रम से बच्चे गुम होने की घटना के बाद इंदौर कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग को इंदौर जिले में चल रही संस्थाओं की जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने विजय नगर क्षेत्र के स्कीम 74 से 21 बच्चों को मुक्त करवा कर शासकीय संस्था में रख दिया है। मामले में प्रशासन का दावा है कि कार्यवाही की जद में आई संस्था जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जे जे एक्ट) के नियमों का पालन नहीं कर रही थी। प्रशासन की मानें तो नाबालिग बच्चों को रखने वाली संस्थाओं को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में पंजीयन कराना अनिवार्य है।

वात्सल्यपुरम संस्था की क्या है दलील ?

संस्था के अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल ने बताया कि प्रशासन का यह कहना कि संस्था जे जे एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं है, वे बुनियाद है। यह एक्ट उन संस्थाओं पर प्रभावी होता है जहां अनाथ बच्चों को रखा जाता है। उन्होने बताया कि वात्सल्यपुरम संस्था में केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को ही रखा जाता है। ऐसे में वात्सल्यपुरम संस्था को जे जे एक्ट के तहत अपंजीकृत बता कर बगैर नोटिस दिये अचानक कार्यवाही करना गंभीर लापरवाही है। प्रशासन की इस तरह की एक पक्षीय कार्यवाही से आहत संस्था ने तो ये तक कहा कि ये तो वही बात हो गई कि किसी के भी घर में घुस कर उसके बच्चों को प्रशासन बलपूर्वक अपने कब्जे में ले लेवे। मामले की सुनवाई आगामी मंगलवार- बुधवार को हो सकती है।

इंदौर हाई कोर्ट ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार अवकाश वाले दिन प्रकरण की सुनवाई की है। मामले में प्रशासन की ओर से पक्ष शासकीय अधिवक्ता अनिकेत नाईक ने रखा।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें