भोपाल. मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबियाई चीते शौर्य की मौत हो गई. यहां अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबियाई चीते शौर्य की मौत हो गई. वर्ष 2022 में अफ्रीका से चीतों को भारत लाए जाने के बाद से यह 10वें पशु की मौत है. वन विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी तक चीते की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. सामाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में वन मंत्री चौहान ने कहा कि उन्हें श्योपुर जिले के केएनपी में नामीबियाई चीते शौर्य की मौत के बारे में सूचना मिली है. वन विभाग ने अपने बयान में कहा है कि करीब 11 बजे ‘ट्रैकिंग टीम’ ने नर चीते को ठीक से नहीं चलते हुए पाया, जिसके बाद उसे बेहोश किया गया और फिर होश में लाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली.
You may also like
*फिल्म निर्माता नितिन वैद्य, मेधा पाटकर और डॉक्टर सुनील 22 नवंबर को इंदौर में*
Share *राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक साने गुरुजी की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित विचार व्याख्यान में भाग लेंगे* इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार ,कई हिंदी और मराठी फिल्मों के निर्माता स्टार और ज़ी टीवी चैनल पर सत्यमेव जयते सहित कई...
2 min read
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री
Share भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है। मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया। उन्होंने...
1 min read
कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में भाजपा: अवसरवादी नेता भाजपा में जाने की तैयारी में
Share मालवा-निमाड़ में कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में भाजपा भाजपा के दिल्ली और भोपाल के दो वरिष्ठ नेता हैं मध्यस्थ की भूमिका में बदले समीकरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी ले रहे हैं रुचि इंदौर,।भाजपा (BJP)...
3 min read