*राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन*
*संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन भी हुआ*
इंदौर । हाल ही में गठित श्री गौड़ ब्राह्मण सामाजिक पंचायत के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन सुदामा नगर में समाज की वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में हुआ । पूरे देश भर के गौड़ ब्राह्मण जनों को संगठित करने एवं उनके विकास के लिए काम करने के लिए इस संस्था का गठन किया गया है, जो पूरे देश भर में न केवल ब्राह्मण एकता, बल्कि समाज के विकास, शिक्षा के स्तर में सुधार तथा सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए काम करेगी ।
संस्था की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पाठक ने बताया कि संस्था से देश भर से लोग लगातार जुड़ रहे हैं और इसे एक समाज हित का काम बताते हुए हर तरह से सहयोग कर रहे हैं ।संस्था का इंदौर कार्यालय पूरे देश भर में समाज जनों के विकास की योजनाएं बनाएगा और उन्हें समाज जनों के सहयोग से पूर्ण करने का प्रयास करेगा ।
कार्यालय का उद्घाटन गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री मनोहर दुबे ने करते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है और पूरे देश भर के 5 लाख से ज्यादा श्री गौड़ ब्राह्मण परिवारों को एक जुट करने एवं उन्हें विकसित करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ धीरज दुबे, प्रदीप न्यायिक, संजय दुबे, रेनू ठाकुर, ईशान दुबे, इशा दुबे ,राजेंद्र दवे सहित कई समाज जन उपस्थित थे ।
इस अवसर पर जय रणजीत मानस आराधना मंडल की भजन मंडली द्वारा संगीत मय सुंदरकांड की सुमधुर प्रस्तुति दी गई ।मंडल केरमेश नेमा, पुष्पेन्द्र रोकड़े, कैलाश भंडारी व अन्य सदस्यों ने संगीत मय प्रस्तुति दी । प्करीब 3 घंटे की इस आयोजन में क्षेत्र के भक्त जनों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की ।