प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार निरंतर कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेते हुए काम कर रही है जो सरकार की उन नीतियों में भी परिलक्षित होता है, जिनसे देशभर में सकारात्मक बदलाव आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को असम की हिमंत सरकार को चुनौती दी कि वे चाहे जितने मामले दर्ज कर लें लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के इसमें भाग लेने की संभावना नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक दल पर हमला किए जाने के 19 दिन बाद जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर बुधवार को सुबह फिर से छापेमारी की। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यात्रा से भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापक व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत को गति मिलने की उम्मीद है।
6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने बॉक्सिंग को कहा अलविदा
ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम अब नहीं खेलेंगी। उन्होंने अब मुक्केबाजी से सन्यास ले लिया है। खुद मैरी कॉम ने सन्यास का एलान किया है। गौरतलब है कि मैरीकॉम छह बार की विश्व चैंपियन हैं। इसके अलावा, मैरीकॉम 2012 के ओलंपिक खेलों में भी पदक जीता चुकी हैं।ओलिंपिक विजेता मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया है। वो 6 बार विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। उन्होंने खुद अपने संन्यास का ऐलान किया। मैरी कॉम ने कहा कि खेलों में लड़ने और जीतने के लिए मुझमें अभी भी भूख है। मैं और खेलना चाहती हूं। लेकिन उम्र के कारण मुझे ऐसा फैसला लेना पड़ रहा है।
इस वजह से मुझे सन्यास का फैसला करना पड़ रहा है
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मैरीकॉम अब 41 वर्ष की हो चुकी हैं और अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 वर्ष की आयु तक ही प्रतियोगिता में लड़ने की अनुमति देता है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विशिष्ट खेलों में लड़ने और जीतने के लिए मुझमें अभी भी भूख है। मैं और खेलना चाहती हूं। लेकिन उम्र के कारण मुझे खेलने नहीं दिया जा रहा है। मैं मजबूर हूं। यह दुर्भाग्य है। इसी वजह से मुझे सन्यास का फैसला करना पड़ रहा है। हालांकि, शुक्र है कि मैंने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है।
ऐसा हैं उनका करियर
मैरी कॉम ने मुक्केबाजी इतिहास में कई कीर्तिमान रचे हैं। मैरी कॉम विश्व की पहली महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने छह बार विश्व विजेता का खिताब जीता है। वहीं, मैरी कॉम 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। 2006 में मैरीकॉम को पद्मश्री, 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया।
पेशेवर भी बन सकती हैं
पिछले माह दिसंबर के मध्य में खेलो इंडिया पैरा खेलों में शामिल हुईं मैरी कॉम ने कहा था कि मैं खेलना चाहती हूं लेकिन उम्र के कारण मैं ऐसा नहीं कर सकती। लेकिन मैं फिर भी मुक्केबाजी से जुड़ा ही कुछ करने की कोशिश करूंगी। मैं पेशेवर बन सकती हूं लेकिन अभी यह साफ नहीं है।
पौष पूर्णिमा : रेलवे की आज 16 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी, रोडवेज भी चलाएगा एक हजार बसें
पौष पूर्णिमा से ही प्रयागराज में हजारों की संख्या में लोग एक माह का कल्पवास करते हैं। हालांकि, पर्व के एक दिन पहले ही तमाम कल्पवासी अपने निजी साधनों से मेला क्षेत्र में पहुंच भी गए हैं। कुछ ऐसे भी रहे जो ट्रेनों और बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे। पर्व पर आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व पौष पूर्णिमा की तैयारियों को रेलवे और रोडवेज ने अंतिम रूप दे दिया है। पौष पूर्णिमा के मौके पर रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इसमें से दो का संचालन समय सारिणी से एवं शेष 14 स्पेशल ट्रेन भीड़ के हिसाब से संचालित की जाएगी। वहीं यूपी रोडवेज ने भी पूर्णिमा के मौके पर एक हजार बस चलाने की तैयारी की है। रोडवेज अफसरों का कहना है कि अगर भीड़ बढ़ती है तो गोरखपुर, वाराणसी रूट की बसें झूंसी से ही संचालित की जाएगी।
पौष पूर्णिमा से ही प्रयागराज में हजारों की संख्या में लोग एक माह का कल्पवास करते हैं। हालांकि, पर्व के एक दिन पहले ही तमाम कल्पवासी अपने निजी साधनों से मेला क्षेत्र में पहुंच भी गए हैं। कुछ ऐसे भी रहे जो ट्रेनों और बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे। पर्व पर आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी वजह से प्रयागराज जंक्शन से दस स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गई है। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी नहीं की है।
जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर, कानपुर रूट की ओर से स्पेशल ट्रेन भीड़ के हिसाब से चलाई जाएगी। वहीं प्रयागराज रामबाग से ट्रेन नंबर 05110 विशेष गाड़ी 25 जनवरी की सुबह 09:25 बजे चलेगी और दोपहर एक बजे बनारस पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 09, 14, 24 फरवरी व आठ मार्च को रामबाग से बनारस के लिए चलेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 05112 का संचालन रामबाग से 25 जनवरी, 09, 14, 24 फरवरी व 08 मार्च को शाम 5:10 बजे होगा जो रात 8:45 बजे बनारस पहुंचेगी।
रामबाग और संगम से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
इसी तरह प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से भी अयोध्या के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। इनका संचालन भी भीड़ के हिसाब से होगा। इसी क्रम में यूपी रोडवेज भी पर्व के मौके पर एक हजार बस चला सकता है। इस दौरान लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर रूट की बसें सिविल लाइंस, मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट रूट की बसें जीरोरोड बस स्टेशन से संचालित होंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है।
यात्रियों के लिए बंद रहेगा दारागंज रेलवे स्टेशन
पौष पूर्णिमा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे का दारागंज रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्री प्रयागराज रामबाग या झूंसी जाकर ही ट्रेन को पकड़े।
अनुसंधान: पहली बार मटन का स्वाद देने वाली मशरूम हो रही तैयार
मांसाहार से परहेज करने वाले शाकाहारी लोग चिकन-मटन का स्वाद मशरूम से ही ले सकेंगे, जिनके लिए जल्द ही बाजार में ऐसी मशरूम मिलेगी। केंद्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र सोलन के वैज्ञानिक देश की पहली ऐसी मशरूम के शोध कार्य में जुटे हैं, जो चिकन-मटन का स्वाद देगी।खुंब निदेशालय के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा ने बताया कि कुछ लोग मांसाहार के शौकीन होने के बाद भी इसमें अधिक फैट के कारण इसका सेवन नहीं कर पाते। अब सभी लोग चिकन-मटन का स्वाद मशरूम के रूप में चख सकते हैं।
खुंब निदेशालय के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा ने बताया कि कुछ लोग मांसाहार के शौकीन होने के बाद भी इसमें अधिक फैट के कारण इसका सेवन नहीं कर पाते। अब सभी लोग चिकन-मटन का स्वाद मशरूम के रूप में चख सकते हैं। इससे उनका स्वास्थ्य भी सही रहेगा। डीएमआर की ओर से पहले भी कई औषधीय गुणों से भरपूर मशरूम पर शोध किया जा चुका है।
यह मशरूम अन्य सभी मशरूमों को तैयार करने, स्वाद, रंग और आकार में अलग होगी। कई अन्य देश भी इस पर कार्य कर रहे हैं। संबंधित देशों ने इसे तैयार करने की विधि का खुलासा नहीं किया है। इस कारण डीएमआर ने भी इस पर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। डॉ. वीपी शर्मा ने बताया कि डॉ. बृजलाल अत्री, डॉ. अनुराधा श्रीवास्तव इस पर कार्य कर रही है।
डीएमआर कई तरह के मशरूम कर चुका तैयार
इससे पहले भी डीएमआर की ओर से एक लाख रुपये प्रति किलो बिकने वाली कीड़ा जड़ी मशरूम, नीम और तुलसी के भूसे पर औषधीय गुणों से भरपूर मशरूम, कैंसर से लड़ने वाली टरकीटेल, 45 दिन में तैयार होने वाली शटाखें, याददाश्त तेज करने वाली हैरोशियम मशरूम समेत अन्य कई मशरूम को तैयार करने में सफलता हासिल की है। निदेशालय की ओर से जंगली मशरूमों पर भी शोध किया जा रहा है, जिसमें जंगलों में पाई जाने वाली गुच्छी मशरूम को कमरे में तैयार करने पर भी सफलता हासिल की है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज
हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य नागिरकों को अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए जागरुक करना है। नागरिकों को जागरुक करने के लिए निर्वाचन आयोग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है। मतदाता दिवस के पूर्व संध्या पर मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल विभाजन वाली चर्चाओं में शामिल न होकर प्रेरित करने वाली चर्चा में शामिल हों।सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में लोगों के विश्वास और भरोसे को कम करने के लिए गलत सूचना, डीपफेक और कृत्रिम बुद्धिमता का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनावों की प्रामाणिकता को बनाए रखने के लिए झूठे तथ्यों का त्वरित और मजबूती से जवाब दिया जाएगा।
गांवों में मिलेंगी सिकलसेल एनीमिया और रेबीज की दवाएं, केंद्र सरकार ने नई दवाओं की खरीद शुरू की
आनुवांशिक बीमारी और रेबीज संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने आवश्यक दवाओं की सूची में संशोधन किया है। नई सूची के तहत हीमोफीलिया की दवाएं प्रत्येक जिला और उप जिला अस्पताल में उपलब्ध रहेंगी। हीमोफीलिया रोगियों में रक्त के थक्के बनाने वाले कारक फैक्टर सात, आठ और नौ से बनी प्रोथ्रोम्बिन कॉम्प्लेक्स कॉन्संट्रेट दवा उपलब्ध होगी। साथ ही सरकार ने गांव-गांव तक सिकलसेल एनीमिया और रेबीज संक्रमण रोधी दवाओं को भी पहुंचाने का फैसला लिया है।हीमोफीलिया रोगियों में रक्त के थक्के बनाने वाले कारक फैक्टर सात, आठ और नौ से बनी प्रोथ्रोम्बिन कॉम्प्लेक्स कॉन्संट्रेट दवा उपलब्ध होगी। साथ ही सरकार ने गांव-गांव तक सिकलसेल एनीमिया और रेबीज संक्रमण रोधी दवाओं को भी पहुंचाने का फैसला लिया है।
नई सूची में इन सभी दवाओं को शामिल कर इन्हें खरीदने के आदेश भी जारी हुए हैं। इसी के तहत अब जिला अस्पतालों में निशुल्क मिलने वाली आवश्यक दवाओं की संख्या 377 से बढ़कर 381, उप जिला अस्पतालों में 314 से बढ़कर 318 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 171 से बढ़कर 172 तक पहुंच गई है।
रेबीज रोधी टीका भी मिलेगा
सभी राज्यों के स्वास्थ्य निदेशकों व सचिवों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एलएस चांगसन ने कहा है कि सिकलसेल एनीमिया, हीमोफीलिया और रेबीज संक्रमण स्वास्थ्य के लिए सबसे जोखिम स्थितियों में हैं।
सिकलसेल एनीमिया की दवा हाइड्रोक्सीयूरिया को देश के 30 हजार से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इन्हीं केंद्रों पर रेबीज रोधी सीरम भी उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही भविष्य में रेबीज रोधी टीका भी यहां मिलेगा।
पीड़ित परिवारों की जानकारी भी मांगी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने देश के सभी जिला और उप जिला अस्पतालों में हीमोफीलिया ग्रस्त मरीजों की जानकारी देने के लिए भी कहा है। हीमोफिलिया एक आनुवांशिक विकार है जो आमतौर पर पुरुषों को होती है। इसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है। इसके कारण चोट या दुर्घटना में यह जानलेवा साबित होती है क्योंकि रक्त का बहना जल्द ही बंद नहीं होता। एनएचएम निदेशक ने पत्र में लिखा है कि इस रोग का कारण एक रक्त प्रोटीन की कमी होती है, जिसे क्लॉटिंग फैक्टर कहा जाता है।
इस फैक्टर की विशेषता यह है कि यह बहते हुए रक्त के थक्के जमाकर उसका बहना रोकता है। इस रोग से पीड़ित रोगियों की संख्या भारत में कम है लेकिन दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्रों में दवाएं भी सीमित उपलब्ध हैं। दवा न मिलने से रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।
राज्यों की खरीदी में मदद करेगा केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन सभी दवाओं की उपलब्धता के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। फिलहाल, सभी राज्यों से कहा गया है कि वे अपने यहां के अस्पतालों में इन दवाओं का भंडार रखने के लिए प्रस्तावित बजट केंद्र सरकार के साथ साझा करें।
बंगाल में ममता.. पंजाब में AAP की कांग्रेस से कुट्टी, नीतीश के निशाने पर ‘परिवारवादी’, अब I.N.D.I.A का क्या होगा?
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में तो ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इंडी अलायंस के घटक दलों के बीच रोज-रोज जिस तरह खिचखिच होने लगी हैं, उससे यह अंदाज लगाना मुश्किल नहीं कि लोकसभा चुनाव तक स्थिति कैसी रहने वाली है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हो या सीटों का तालमेल, विपक्षी दल आपस में ही गुत्थमगुत्था हो रहे हैं।
बजट से पहले हलवा समारोह
दिल्ली में अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला हलवा समारोह आज केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किया गया।
क्या राहुल गांधी के गुजरात पहुंचने से पहले खाली हो जाएगी कांग्रेस, क्यों लग रही है ऐसी अटकलें?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनावों से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। राहुल गांधी के गुजरात आगमन से पहले बीजेपी बड़ा खेला करने की तैयारी कर रही है। चर्चा है कि राम मंदिर के मुद्दे पर नाराज नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
अब कैसी हैं ममता बनर्जी? मीडिया के सामने खुद आकर बताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं महसूस कर रही हूं कि बुखार आ रहा है। मुझे भी ठंड लग रही है। अचानक एक गाड़ी मेरी गाड़ी के सामने आ गई। यह एक तेज रफ्तार वाहन था। मैं हाथ के ब्रेक लगाने के कारण बच गया और मुझे सिर पर चोट लगी। पुलिस अपना काम करेगी। मैं अस्पताल नहीं जाऊंगी। मुझे ठंड लग रही है, मैं घर जा रही हूं।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी कटौती! चुनाव से पहले मिल सकता है तोहफा
लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को तोहफा मिल सकता है। केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में काफी कमी हुई है। क्रूड की कीमतें 80 डॉलर प्रतिबैरल से नीचे पहुंच गई हैं। फिलहाल तेल कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 11 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 6 रुपये का मुनाफा हो रहा है।
तमिलनाडु: मदुरै में वार्षिक वंदियूर मरियम्मन तेप्पाकुलम फ्लोट फेस्टिवल से पहले वंदियूर मरियम्मन तेप्पाकुलम मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया।