अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर की सड़कों पर दौड़ता दिखा तेंदुआ

Share

दो सप्ताह से भी अधिक का समय बीत गया है लेकिन इंदौर की सड़कों पर घूम रहा तेंदुआ Leopard और शावक वन विभाग की पकड़ से बाहर है। गुरुवार देर रात तो तेंदुए का शावक सुपर कॉरिडोर के पास स्थित समर्थ ड्रीम प्रीमियम ग्रीन सड़क पर दौड़ लगाता हुआ नजर आया। घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में शावक का मूवमेंट कैद हुआ है। यह सीसीटीवी आने के बाद लोग घरों में दुबक गए हैं और बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। इंदौर में सुपर कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्रों में लगभग दो सप्ताह से तेंदुए का मूवमेंट है और वन विभाग तमाम प्रयास करने के बावजूद तेंदुए को पकड़ नहीं पाया है। वन विभाग ने लोगों को अब अलर्ट Alert जारी किया है। 

वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुए की लगातार तलाश की जा रही है। आसपास की कॉलोनी में विभाग ने स्टाफ भी तैनात किया है। विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन और कैमरे भी कई जगह पर लगा दिए हैं। जहां पर भी तेंदुआ नजर आया है वहां पर पिंजरे भी लगाए गए हैं। इंदौर के सुपर कारिडोर पर टीसीएस और इंफोसिस जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां स्थित हैं और यहां पर तेंदुए का मूवमेंट देखा जा चुका है। 

सड़क पर पंजों के निशान नहीं मिल पाते
रेस्क्यू प्रभारी और रेंजर योगेश यादव ने बताया कि कॉलोनी की सड़कें सीमेंट की होने की वजह से पंजों के निशान नहीं मिल पाते हैं। इससे हमें सर्चिंग में परेशानी आ रही है। सीसीटीवी कैमरे में जो भी लोकेशन दिख रही है उसके आधार पर हम सर्चिंग कर रहे हैं। जल्द ही हम तेंदुए को पकड़ लेंगे। 

मां से बिछड़ गया शावक
जो सीसीटीवी फुटेज गुरुवार रात को मिले हैं उसमें शावक अकेला दिखाई दे रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शावक मां से बिछड़ गया है। क्षेत्र में तेंदुए और उसके शावक का लगातार मूवमेंट बना हुआ है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें