अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार -आज भारतीय धुनों का साक्षी बनेगा विजय चौक,अपनी कमाई पर पांच तरीकों से बचाएं टैक्स,नवाज शरीफ की टोपी ने खड़ा किया नया विवाद

Share

समारोह में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद

रायसीना पहाड़ियों में स्थित ऐतिहासिक विजय चौक सोमवार को ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में सभी भारतीय धुनों का साझी बनेगा। बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है।इस अवसर पर राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा आम जनता  मौजूद रहेगी।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि थल सेना, नौसेना, वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड देश के प्रतिष्ठित दर्शकों के समक्ष 31 मनमोहक और थिरकने वाली भारतीय धुनें बजाएंगे।  इस अवसर पर राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा आम जनता  मौजूद रहेगी। 

बीटिंग रिट्रीट समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड ‘शंखनाद’ धुन के साथ करेगी। इसके बाद पाइप्स और ड्रम बैंड के माध्यम से वीर भारत, संगम दूर, देशों का सरताज भारत, भागीरथी और अर्जुन जैसी मनमोहक धुनें पेश की जाएंगी। सीएपीएफ बैंड भारत के जवान और विजय भारत का संगीत बजाएंगे। बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का समापन लोकप्रिय धुन सारे जहां से अच्छा के साथ होगा। एजेंसी

‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन से होगा समापन
सीएपीएफ बैंड भारत के जवान और विजय भारत का संगीत बजाएंगे। टाइगर हिल, रिजॉइस इन रायसीना और स्वदेशी वायुसेना के बैंड की ओर से बजाई जाने वाली धुनों में शामिल हैं। इसके बाद दर्शक नौसेना बैंड को आईएनएस विक्रांत, मिशन चंद्रयान, जय भारती और हम तैयार हैं समेत कई अन्य धुनें बजाते हुए देख कर आनंदित होंगे। इसके बाद थल सेना का बैंड आएगा, जो फौलाद का जिगर, अग्निवीर, करगिल 1999 और ताकत वतन समेत अन्य संगीतमय प्रस्तुति पेश करेगा। इसके बाद सामूहिक बैंड कदम-कदम बढ़ाए जा, ऐ मेरे वतन के लोगों और ड्रमर्स कॉल की धुनें बजाएंगे। बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का समापन लोकप्रिय धुन सारे जहां से अच्छा के साथ होगा।

मुख्य संचालक होंगे लेफ्टिनेंट कर्नल विमल जोशी
मंत्रालय के बयान के अनुसार, मुख्य संचालक लेफ्टिनेंट कर्नल विमल जोशी समारोह का संचालन करेंगे। इसके अलावा आर्मी बैंड के कंडक्टर सूबेदार मेजर मोती लाल होंगे। एमसीपीओ एमयूएस द्वितीय एम एंटनी और वारंट ऑफिसर अशोक क्रमशः नौसेना तथा वायुसेना के संचालक होंगे। कांस्टेबल जीडी रानीदेवी सीएपीएफ बैंड की संचालिका होंगी। बिगुल बजाने वाले सैन्य कलाकार नायब सूबेदार उमेश के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे और सूबेदार मेजर राजेंद्र के निर्देश के अनुसार पाइप्स तथा ड्रम बैंड पर प्रस्तुति दी जाएगी।

पूर्व पीएम नवाज शरीफ की टोपी ने खड़ा किया नया विवाद, नेटिजन्स ने की जमकर आलोचना, जानिये क्यों

Pakistani netizens critical of Nawaz Sharif for wearing Gucci hat worth PKR 1 lakh while campaigning

गरीबी, अनाज और महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक लाख की टोपी पहनकर चुनावी रैली करते हुए देखने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह पंजाब प्रांत के एक जिले ननकाना साहिब में  रैली के दौरान एक लाख पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) से अधिक मूल्य की गुच्ची की टोपी पहने हुए थे।विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के बाद पाकिस्तान की मजबूत रिकवरी वित्त वर्ष 2023 में बड़े संचित आर्थिक असंतुलन के कारण रुक गई, जिसके परिणामस्वरूप समायोजन नीति को वापस लेने में देरी हुई और घरेलू और बाहरी आर्थिक झटकों से देश जूझने लगा।

नवाज शरीफ की गुच्ची टोपी की चौंका देने वाली कीमत को स्थापित करने के लिए, नेटिजन्स ने रसीदों और चालानों का एक संकलन भी दिखाया। देखा जाए तो एक तरफ  पाकिस्तान ईंधन, बिजली और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाओं की आसमान छूती कीमतों के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में उनकी यह टोपी अब एक विवाद बन चुकी है।

इसलिए लगा था आर्थिक स्थिति को झटका
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के बाद पाकिस्तान की मजबूत रिकवरी वित्त वर्ष 2023 में बड़े संचित आर्थिक असंतुलन के कारण रुक गई, जिसके परिणामस्वरूप समायोजन नीति को वापस लेने में देरी हुई और घरेलू और बाहरी आर्थिक झटकों से देश जूझने लगा।

इसके अलावा पाकिस्तान में वैश्विक कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी, वैश्विक मौद्रिक सख्ती, हालिया विनाशकारी बाढ़ और घरेलू राजनीतिक अनिश्चितता के बीच घरेलू कीमतों, बाहरी और राजकोषीय संतुलन, विनिमय दर और विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव भी बढ़ गया है।  रिपोर्ट में बताया गया है कि वेतन और नौकरी की गुणवत्ता में गिरावट के साथ-साथ उच्च मुद्रास्फीति के कारण गरीबी बढ़ी है, जिससे विशेष रूप से गरीबों की क्रय शक्ति कम हो गई है। 

जनता से किए थे ये वादे
2024 के आम चुनावों से पहले, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ ने शनिवार को पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का अनावरण किया। गौरतलब है कि सत्ता में आने पर नवाज की पार्टी ने जनता को सस्ती बिजली के साथ-साथ तेजी से विकास मुहैया कराने का वादा किया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, घोषणापत्र के वादों में बिजली बिल में 20 से 30 फीसदी की कटौती भी शामिल है।

इस्तांबुल के चर्च में फायरिंग में एक की मौत; पाकिस्तान में राजनीतिक दल के दफ्तर पर ग्रेनेड हमला

तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि घटना रविवार सुबह 11.40 बजे की है, जब दो बंदूकधारी सांता मारिया चर्च में घुस गए। उस वक्त प्रार्थना हो रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को गोली मार दी, जिसने दम तोड़ दिया।

मंत्री के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। आरोपियों ने आखिर किस मकसद से गोलियां चलाईं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। तुर्किये के न्याय मंत्री ने भी हमले की निंदा की है।

चुनाव से पहले बलूचिस्तान में राजनीतिक दल के दफ्तर पर ग्रेनेड हमला
पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित मुस्तंग में नेशनल पार्टी के चुनाव कार्यालय पर ग्रेनेड हमला हो गया है। हमले में दो लोग घायल हो गए। पुलिस थाने के निरीक्षक अब्दुल फतह का कहना है कि घायल व्यक्ति की पहचान हो गई है, जिनका नाम गुलाम मोहिउद्दीन और अब्दुल अजीज शमी है। इलाज के लिए उन्हें डीएचक्यू अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, शमी को वहां से इलाज के लिए क्वेटा रेफर कर दिया गया।

समुद्री लुटेरों से मछुआरों को छुड़ाने में श्रीलंका की मदद करेगा भारत
भारत ने सोमाली समुद्री लुटेरों के कब्जे से श्रीलंकाई मछुआरों को छुड़ाने में मदद करने का भरोसा दिया है। नौका लॉरेंजो पुथा-4 मछली पकड़ने के लिए कई दिनों की यात्रा पर 16 जनवरी को श्रीलंका के दिकोविटा बंदरगाह से रवाना हुई थी। श्रीलंकाई नौसेना के प्रवक्ता गायन विक्रमसूर्या ने रविवार को बताया कि उनके देश ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय समुद्री कमान को मोगादिशू से दक्षिण पूर्व में करीब 840 नॉटिकल मील दूर सोमाली समुद्री लुटेरों की तरफ से छह मछुआरों व उनकी नौका को कब्जे में ले लेने की सूचना दी थी। भारत ने इन मछुआरों को मुक्त कराने में श्रीलंका की मदद करने का भरोसा दिया है।

अमेरिका में तीन लोगों की हत्या कर बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली
अमेरिका के लॉस एंजिलस में शनिवार को एक घर पर हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। मामला ग्रेनाडा हिल्स क्षेत्र के लेर्डो एवेन्यू का है। बताया जा रहा है कि 80 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली। हालांकि, उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह मामले की तस्दीक के बाद ही पता चल पाएगा। एक अधिकारी ने कहा, पुलिस को शाम लगभग सात बजे के आस-पास 11600 ब्लॉक में गोली चलने की सूचना मिली। 

बांग्लादेश: नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस को जमानत
बांग्लादेश की एक अदालत ने रविवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को जमानत दे दी। अदालत उनकी सजा के खिलाफ दायर अपील पर भी सुनवाई के लिए सहमत हो गई है। यूनुस को देश के श्रम कानूनों का उल्लंघन करने के लिए छह महीने के कारावास की सजा सुनाई गई थी। यूनुस ने गरीबों, खासकर महिलाओं की मदद के लिए सूक्ष्म ऋण की शुरुआत की थी। उनके काम के लिए उन्हें वर्ष 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

द. कोरिया का दावा, उ. कोरिया ने दागीं कई क्रूज मिसाइलें
दक्षिण कोरिया की सेना ने रविवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सैन्य बंदरगाह के जलक्षेत्र से कई क्रूज मिसाइलें दागीं हैं। उत्तर कोरिया ने यह कदम अमेरिका, दक्षिण कोरिया व जापान के साथ गहराते तनाव के बीच उठाया है। हालांकि, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने यह जानकारी नहीं दी कि कितनी मिसाइलें दागी गईं या वे कितनी दूर तक पहुंचीं। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि प्रक्षेपण कैसे किए गए।

अपनी कमाई पर पांच तरीकों से बचाएं टैक्स

Save tax on your earnings in five ways, reduce risk on investment in government schemes

नया वित्त वर्ष यानी 2024-25 के शुरू होने में बस दो महीने ही बचे हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान हुई कमाई पर आपको आयकर का भुगतान करना होगा। ऐसे में आपको कर बचाने संबंधी योजनाएं अभी से बनानी शुरू कर देना चाहिए। पांच ऐसे विकल्प हैं, जिसमें निवेश कर न सिर्फ आप अपनी मेहनत की कमाई पर टैक्स बचत कर सकते हैं, बल्कि इन योजनाओं में पैसा लगाकर आप बेहतर रिटर्न भी पा सकते हैं।राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) में आपको एक बार निवेश करना पड़ता है। इसकी मैच्योरिटी अवधि पांच साल और 10 साल होती है। इस पर 7.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 1,000 रुपये है। मैच्योरिटी पर मिलने वाला कुल ब्याज कर योग्य होता है। 

पीपीएफ
कर बचत के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में निवेश कर सकते हैं। इस सरकारी योजना में अभी सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। खास बात है कि पीपीएफ में निवेश कर आप आयकर कानून की धारा 80सी के तहत कर बचत का लाभ उठा सकते हैं। 80सी के तहत अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की कर छूट मिलती है। पीपीएफ में मैच्योरिटी रकम पर भी कर छूट मिलती है।

सुकन्या समृद्धि
योजना बेटियों के लिए है। 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम से खाता खोल सकते हैं। इसमें बेटी के नाम से 250 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। इस पर सरकार 8.1 फीसदी ब्याज दे रही है। आयकर कानून की धारा 80सी के तहत योजना में निवेश पर कर छूट पा सकते हैं।

एनएससी
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) में आपको एक बार निवेश करना पड़ता है। इसकी मैच्योरिटी अवधि पांच साल और 10 साल होती है। इस पर 7.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 1,000 रुपये है। मैच्योरिटी पर मिलने वाला कुल ब्याज कर योग्य होता है। तीन साल की अवधि के बाद इसमें से आंशिक निकासी कर सकते हैं। 80सी के तहत कर छूट का लाभ उठा सकते हैं।

एनपीएस
अगर आपके पास पर्याप्त पैसे हैं तो राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में निवेश कर सकते हैं। इसमें न सिर्फ आप सालाना निवेश पर कर बचा सकते हैं, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का लाभ भी मिलेगा। एनपीएस में निवेश पर 80सी के तहत मिलने वाली रियायत के अलावा धारा 80सीसीडी(1बी) में 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

टैक्स सेविंग एफडी
फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक भरोसेमंद निवेश विकल्प होता है। लेकिन, सभी एफडी में कर छूट नहीं मिलती है। सिर्फ टैक्स सेविंग एफडी पर ही आप कर छूट का लाभ उठा सकते हैं। योजना की लॉक-इन अवधि पांच साल होती है। आप हर वित्त वर्ष में सिर्फ एक टैक्स सेविंग एफडी ही खोल सकते हैं। खास बात है कि इसमें 80सी के तहत कर छूट का दावा कर सकते हैं।

कर सकते हैं बड़ी बचत
स्वीटी मनोज जैन निवेश एवं कर सलाहकार का कहना है कि एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है। कर बचाने के लिए अगर आपने अभी तक कोई निवेश नहीं किया है तो योजना बनानी शुरू कर दें। अपनी गाढ़ी कमाई पर कर बचाने के लिए इन पांच योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। सरकार की गारंटी होने की वजह से इनमें निवेश पर जोखिम कम रहता है और आप टैक्स छूट के रूप में साल में बड़ी बचत भी कर सकते हैं।

बिजनेस साइकल फंड मंदी और सुधार में अच्छा विकल्प

कारोबारी जगत हमेशा कई चरणों से गुजरता है। कभी मंदी होती है, कभी वृद्धि तो कभी रिकवरी होती है। ऐसी स्थितियों में म्यूचुअल फंड के बिजनेस साइकल फंड एक बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं। सभी चरणों में इनके बेहतर रिटर्न का गणित बताती अजीत सिंह की रिपोर्ट-

एसआईपी की बात करें तो 10,000 रुपये का मासिक निवेश कुल 3.60 लाख रुपये हुआ, लेकिन इसका मूल्य बढ़कर 5.23 लाख रुपये हो गया होगा। 26.84 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न। निफ्टी 500 टीआरआई में समान निवेश पर 20.96 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिला है।

आमतौर पर किसी कारोबारी चक्र में वृद्धि, मंदी और रिकवरी के सभी चरण शामिल होते हैं। प्रत्येक चरण किसी न किसी खास सेक्टर को प्रभावित करता है। वृद्धि के चरण में कंपनियां विस्तार की योजनाएं बनाती हैं और इस दौर में नौकरी के अवसर बहुत अधिक होते हैं। ग्राहक उपयोग की वस्तुओं पर पैसा खर्च करते हैं। इसके विपरीत, मंदी के चरण में ग्राहक और व्यवसाय दोनों घबरा जाते हैं, जिससे खर्च में देरी, बंद पड़े कारखाने, लागत में कटौती और छंटनी की जाती है।

अवसरों का फायदा उठाता है यह फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकल फंड एक इक्विटी केंद्रित फंड है जो आर्थिक चक्र के विभिन्न चरणों के आधार पर कंपनियों में निवेश करता रहता है। ऐसे फंड में, फंड मैनेजर आर्थिक चक्र के किसी खास चरण से उत्पन्न होने वाले अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और शेयरों में निवेश का निर्णय लेता है। यह फंड इस थीम पर आधारित सबसे शुरुआती फंडों में से एक था।

तीन साल में करीब दोगुना लाभ
यदि किसी निवेशक ने 18 जनवरी, 2021 को इस फंड में एक लाख रुपये का निवेश किया था, तो एक जनवरी, 2024 तक उस निवेश का मूल्य 1.93 लाख रुपये हो गया, यानी 24.96 फीसदी का सालाना चक्रवृद्धि (सीएजीआर) रिटर्न। स्कीम के बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई में यही रकम 1.66 लाख रुपये रही, यानी केवल 12.59 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिला है।

एसआईपी में भी अच्छा रिटर्न
एसआईपी की बात करें तो 10,000 रुपये का मासिक निवेश कुल 3.60 लाख रुपये हुआ, लेकिन इसका मूल्य बढ़कर 5.23 लाख रुपये हो गया होगा। 26.84 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न। निफ्टी 500 टीआरआई में समान निवेश पर 20.96 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में फंड ने निफ्टी 500 टीआरआई के 27 फीसदी की तुलना में 32.86 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अर्चना पांडे, निवेश सलाहकार का कहना है कि ऐसे फंड फिलहाल चल रही मजबूत आर्थिक गतिविधि का लाभ उठाना चाहते हैं। यह फंड बेहतर मूल्यांकन के कारण फार्मा और आईटी जैसे रक्षात्मक सेक्टर में निवेश करते है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें