देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का दुनिया में उदाहरण दिया जाता है, हमारी स्वस्थ होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है और मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक उस समय हो रही है जब महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। नागपुर में लॉकडाऊन भी लगा दिया गया है। इसके अलावा पंजाब और केरल में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 28,903 नए केस सामने आए हैं। इस तरह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,438,734 हो गई है। इस साल किसी भी एक दिन कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है, जो राज्यों के अलावा केंद्र सरकार के लिए भी चिंता का सबब है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर पंजाब तक के कई शहरों में पाबंदियों के बाद भा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है।
PM Narendra Modi meeting with CMs live updates:
– पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हमें कोरोना वायरस को फिर से फैलने से रोकना होगा। इसके अलावा मोदी ने कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, जल्दी और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया।
– मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का दुनिया में उदाहरण दिया जाता है, हमारी स्वस्थ होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है और मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है।
– पीएम के साथ बैठक से नदारत रहने वालीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बिहार के चुनाव के दैरान पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना टीकाकरम का वादा किया था, लेकिया क्या उन्होंने टीके उपलब्ध कराए हैं? नहीं, उन्होंने ऐसा नहीं किया, झूठ बोला था।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज होने वाली बैठक शुरू हो गई है। पीएम मोदी के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए हैं।
– पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ आज होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। न्यूज एजेंसी एएनआी ने टीएमसी के सूत्रों ने बताया कि पहले से तय चुनावी बैठक की वजह से ममता पीएम मोदी के साथ बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
– महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य को संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
– उधर, केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 मामलों में दो फरवरी तक गिरावट दर्ज की जा रही थी। हालांकि, उसके बाद से रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
– भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई है। देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का दुनिया में उदाहरण दिया जाता है, हमारी स्वस्थ होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है और मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक उस समय हो रही है जब महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। नागपुर में लॉकडाऊन भी लगा दिया गया है। इसके अलावा पंजाब और केरल में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 28,903 नए केस सामने आए हैं। इस तरह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,438,734 हो गई है। इस साल किसी भी एक दिन कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है, जो राज्यों के अलावा केंद्र सरकार के लिए भी चिंता का सबब है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर पंजाब तक के कई शहरों में पाबंदियों के बाद भा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है।
PM Narendra Modi meeting with CMs live updates:
– पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हमें कोरोना वायरस को फिर से फैलने से रोकना होगा। इसके अलावा मोदी ने कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, जल्दी और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया।
– मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का दुनिया में उदाहरण दिया जाता है, हमारी स्वस्थ होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है और मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है।
– पीएम के साथ बैठक से नदारत रहने वालीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बिहार के चुनाव के दैरान पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना टीकाकरम का वादा किया था, लेकिया क्या उन्होंने टीके उपलब्ध कराए हैं? नहीं, उन्होंने ऐसा नहीं किया, झूठ बोला था।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज होने वाली बैठक शुरू हो गई है। पीएम मोदी के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए हैं।
– पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ आज होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। न्यूज एजेंसी एएनआी ने टीएमसी के सूत्रों ने बताया कि पहले से तय चुनावी बैठक की वजह से ममता पीएम मोदी के साथ बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
– महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य को संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
– उधर, केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 मामलों में दो फरवरी तक गिरावट दर्ज की जा रही थी। हालांकि, उसके बाद से रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
– भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई है। देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।