अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बालाघाट लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी टिकिट की रेस में सब पर भारी!

Share


-लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पंवार समाज का उतारेगी उम्मीदवार

बालाघाट। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंवार समाज का ही चेहरा सामने होगा यह लगभग तय हो चुका है और टिकिट की रेस में भारती पारधी सबसे आगे नजर आने लगी है। भाजपा ने संभावित ११ उम्मीदवारों की सूची बनाई है इस सूची में सर्वाधिक दावेदार पंवार समाज से ही हैं और भारती पारधी के लिए सबसे जोरदार लॉबिंग की जा रही है। वर्तमान कलेस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पहले के प्रभारी प्रह्लाद पटेल दोनों ही मजबूती के साथ भारती पारधी के नाम को आगे बढ़ा रहे हैं वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा वैभव सिंह पंवार के लिए समीकरण तैयार कर रहे हैं परंतु दबदबा भारती पारधी का ही नजर आ रहा है। इसके अलावा मौजूदा सांसद ढालसिंह बिसेन, मौसम हरिनखेड़े बिसेन का भी नाम चल रहा है परंतु यतार्थ में भारती पारधी सबको पीछे छोड़ती नजर आ रही है।


लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से कमर कसकर मैदान में उतर चुकी है। इस चुनाव में भाजपा तैयारी के साथ-साथ प्रत्याशी चयन के लिए भी बराबर से चल रही है। जहां एक ओर संगठन के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्देश दे रही है, कार्यक्रम बना रही है, टास्क दे रही है, साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं को बुलाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास जारी है। वहीं दूसरी ओर पार्टी गंभीरता के साथ उम्मीदवार का चयन करने के लिए कार्ययोजना को अंजाम दे रही है। पार्टी के नेताओं ने अलग-अलग माध्यमों से इच्छुक उम्मीदवारों का एक पैनल भी बना लिया है। बताया जाता है कि इस पैनल में ११ नाम शामिल किये गए हैं साथ ही लोकसभा चुनाव कैसे लड़ा जाए इस पर भी रणनीति बन चुकी है और इसी रणनीति के तहत भाजपा में लगभग यह तय हो चुका है कि पंवार समाज से ही फिर एक बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी मैदान में उतारा जाए इसकी सबसे बड़ी वजह भाजपा का यह मानना है कि पंवार समाज का झुकाव भाजपा की ओर है और इस समाज का ज्यादातर मत भाजपा को मिलते आए हैं और इसी समाज का उम्मीदवार चुनाव भी जीत सकता है। इसी पैमाने को आधार मानकर भाजपा ने पंवार समाज से संभावित उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ की है। सूत्रों के अनुसार पंवार समाज से जिन संभावित दावेदारों के नाम पैनल में शामिल किये गए हैं उनमें श्रीमती भारती पारधी, मौजूदा सांसद ढालसिंह बिसेन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पंवार, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।
कौन-कौन कर रहे लॉबिंग
जबसे भारतीय जनता पार्टी ने पंवार समाज से ही उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है तब से इसी समाज के दावेदारों के लिए पार्टी के अंदर लॉबिंग चल रही है। बताया जाता है कि पूर्व कलस्टर प्रभारी प्रह्लाद सिंह पटेल शुरू से ही भारती पारधी के नाम को आगे बढ़ा रहे थे। कलस्टर प्रभारी बदले जाने के बाद नये कलस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ प्रह्लाद पटेल की अच्छी समझ होने के चलते अब दोनों ही नेता पूरी ताकत के साथ भारती पारधी के नाम को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वैभव सिंह पंवार के लिए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा टिकिट के लिए प्रयासरत हैं परंतु प्रदेश अध्यक्ष होने के चलते उनका प्रयास अलग तरह से है। यह सच है कि वैभव के लिए मैदान तैयार करने में उनके द्वारा नियुक्त जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे काम कर रहे हैं परंतु कहीं न कहीं प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय के मुकाबले उनका असर बेअसर साबित हो रहा है। इसी तरह संघ के माध्यम से ढालसिंह बिसेन का नाम भी आगे किया गया है परंतु ढालसिंह बिसेन की ओर से सशक्त लॉबिंग कहीं भी दूर-दूर तक नजर नहीं आती है। जहां तक मौसम हरिनखेड़े बिसेन का सवाल है उनकी टिकिट के लिए गौरीशंकर बिसेन ऐड़ी-चोटी का जोर लगा चुके हैं। पार्टी के अंदर अब यह चर्चा चल रही है कि भारती पारधी को भाजपा की टिकिट मिल सकती है।
पंवार समाज के अलावा अन्य समाज के भी दावेदारों के नाम पैनल में शामिल है जिसमें प्रदीप जायसवाल का भी एक नाम प्रमुखता से देखा जा रहा है। इसके अलावा लोधी समाज एवं सामान्य समाज से भी नाम शामिल हैं परंतु वास्तव में लॉबिंग भारती पारधी और वैभव सिंह पंवार के लिए ही की जा रही है।
क्या है प्रक्रिया
भाजपा सूत्रों के अनुसार संभावित पैनल के नामों के विषय में पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा अलग-अलग माध्यमों से जानकारी एकत्र की जाएगी जिसमें संघ की रिपोर्ट, संगठन की रिपोर्ट, पार्टी द्वारा नियुक्त एजेंसी की रिपोर्ट और शासकीय खुफिया सूत्रों की रिपोर्ट के आधार पर इस पैनल में से अंतिम तीन दावेदारों का नाम प्रमुख समिति के पास जाएगा और टिकिट चयन करने वाली कमेटी इनमें से एक नाम पर अपना मोहर लगाएगी।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार १५ मार्च तक भाजपा की पहली सूची जारी हो जाएगी जिसमें बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का नाम शायद शामिल हो परंतु २० मार्च तक जारी होने वाली सूची में यहां का प्रत्याशी का नाम शामिल होना तय है। कुलमिलाकर यदि सूत्र की माने तो भाजपा ने यह तय कर लिया है कि इस लोकसभा चुनाव में पंवार समाज के उम्मीदवार पर ही दांव लगाएगी और इस समाज से टिकिट की दौड़ में भारती पारधी सबसे आगे नजर आ रही है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें