अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार -क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता Miss World 2024 का ताज,नवीन पटनायक बोले, राजनीति का सबसे खराब हिस्सा अफवाह और झूठ,आज पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर सकती है सरकार

Share

लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई में आयोजित होने हैं. अभी चुनावों की तारीखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. नेताओं का दल-बदल का दौर अब धीमा सा हो गया है. जिसे जिस पार्टी में जाना था जा चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने लाकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतराने वाले अपने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अन्य पार्टियां भी अपनी अपनी लिस्ट जारी करने की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच नई रेल सेवा को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाई। उधर बेंगलुरु ब्लास्ट के 8 दिन बाद रामेश्वर कैफे फिर से खुल चुका है। गुजरात के मोरबी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का हिस्सा ढह गया। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए।PM मोदी आज चीन सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे,पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर सकती है सरकार, आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी की आज बैठक,गाजा में सहायता सामग्री गिराने के दौरान पैराशूट नहीं खुलने से पांच की मौत, कई घायल, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में राहुल गांधी का भी नाम शामिल है, जिन्हें फिर वायनाड से टिकट मिला है।

मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या मार्च में 34 फीसदी घटी

Number of Indian tourists visiting Maldives dropped by 33 per cent in March after Diplomatic Row

पिछले वर्ष के मार्च महीने की तुलना में इस साल मालदीव घूमने जाने वाले भारतीयों की संख्या में 34 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। मालदीव के पर्यटन मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2023 में 4 मार्च तक 41,054 भारतीय पर्यटकों ने मालदीव भ्रमण किया।गत वर्ष मालदीव के चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के इंडिया आउट अभियान के बाद भी पर्यटकों की आवक में भारतीय दूसरे नंबर पर थे। इससे पहले मालदीव पर्यटकों में भारतीय शीर्ष पर थे। इस वर्ष  मोदी के लक्षद्वीप घूमने पर मुइज्जू के मंत्रियों ने अनर्गल टिप्पणियों के जरिये जब भारत विरोधी जहर उगला तो मालदीव जाने वाले भारतीयों में तेज गिरावट आई।

गत वर्ष मालदीव के चुनाव में मुइज्जू के इंडिया आउट अभियान के बाद भी पर्यटकों की आवक में भारतीय दूसरे नंबर पर थे। इससे पहले मालदीव पर्यटकों में भारतीय शीर्ष पर थे। इस वर्ष  मोदी के लक्षद्वीप घूमने पर मुइज्जू के मंत्रियों ने अनर्गल टिप्पणियों के जरिये जब भारत विरोधी जहर उगला तो मालदीव जाने वाले भारतीयों में तेज गिरावट आई। 

पूर्व राष्ट्रपति ने भारत से मांगी माफी
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने उनके देश के मंत्रियों के भारत विरोधी प्रतिक्रिया पर खेद जताते हुए कहा, इससे मालदीव के पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है। मैं मालदीव के लोगों की तरफ से भारत से माफी मांगता हूं। 

नवीन पटनायक बोले, राजनीति का सबसे खराब हिस्सा अफवाह और झूठ

Amid rumours BJP-BJD alliance Naveen Patnaik worst part of politics is rumors and lies

भाजपा और बीजद के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष ने कहा कि अफवाह और झूठ राजनीति का सबसे खराब हिस्सा है। दरअसल, हाल ही में खबरें थीं कि भाजपा और बीजद एक बार फिर गठबंधन में आ सकते हैं।  दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बैठकें भी की थी। हालांकि, सभी खबरों पर विराम उस वक्त ही लग गया था जब एक दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा ओडिशा की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और दोनों पार्टियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने शनिवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे अपने सहयोगी और बीजद के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन के साथ बात कर रहे थे। वीडियो में पांडियन ने पटनायक से पूछा कि सर राजनीतिरे सबतु खरप जिनिसा कान (सर राजनीति में सबसे बुरी चीज क्या है)? 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान से चर्चाओं को लगी थी लगाम
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल वरिष्ठ नेताओं के साथ शुक्रवार को नई दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हुई और हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा करने नई दिल्ली गए थे। बैठक के दौरान किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन या सीट-बंटवारे को लेकर बात नहीं हुई है। सामल का दावा है कि भाजपा ओडिशा के दोनों चुनाव जीतने में समर्थ है। हम दोनों चुनाव अकेले लड़ेंगे।  सूत्रों की मानें तो, बीजद और भाजपा के बीच गठबंधन तय ही हो चुका था लेकिन सीट बंटवारे के कारण पेंच फंस गया। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो बीजद लगभग 75 प्रतिशत विधानसभा सीटें मांग रही थी और हमें यह स्वीकार्य नहीं था। 

सीटों का ऐसा है गणित
बीजद के सूत्रों की मानें तो भाजपा कुल 147 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों की मांग कर रही है। वहीं, 112 सीटे पर कब्जा की हुई बीजद 112 सीटें खुद के पास रखकर 35 सीटें भाजपा को देना चाह रही है। हालांकि, बीजद नेता सस्मिता पात्रा का दावा है कि हम इस बार 120 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। वहीं, भाजपा 21 लोकसभा सीटों में से 14 सीटें मांग रही है लेकिन बीजद 10 लोकसभा सीटें देना चाहती है। फिलहाल भाजपा का ओडिशा की आठ लोकसभा सीटों पर कब्जा है।

बेटी ने सेना में एंट्री के समय पहनीं पिता की वर्दी

मेजर नवनीत वत्स ने 20 साल पहले देश की आन के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उनकी बेटी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगी। हालांकि, अब वो दिन आ गया जब एक बेटी ने अपने पिता की तरह ही सेना में जगह बनाने के लिए जमकर मेहनत किया। यही नहीं लगातार कोशिश के साथ पिता की शहादत के करीब 20 साल बाद लेफ्टिनेंट इनायत वत्स सेना में शामिल हो गईं। शनिवार को जब वो भारतीय सेना में ज्वाइन कर रही थीं तो बेहद दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई। दरअसल, इनायत वत्स ने सेना में ज्वाइनिंग के दौरान वही वर्दी पहनी जो कभी उनके पिता ने पहना था।

ऐसे सेना में शामिल हुईं इनायत

इनायत वत्स, जिनके पहले नाम का अर्थ ही होता है दयालुता। हालांकि, जब वो महज तीन साल की थी उसी समय जिंदगी ने उन्हें बड़ा दर्द दिया। उन्होंने अपने पिता सेना में मेजर नवनीत वत्स को खो दिया था। इतनी कम उम्र में पिता का साया सिर से उठने के बाद भी इनायत ने हौसला नहीं हारा। हरियाणा की रहने वाली दिल्ली से ग्रेजुएट इस बेटी ने पढ़ाई के साथ ही अपने पिता की राह पर चलने का फैसला कर दिया। उन्होंने तय कर लिया कि वो भी अपने पिता की तरह सेना में भर्ती होंगी। अब वो समय आ भी जब बेटी ने पिता की विरासत को साधा और उन्हीं की वर्दी पहनकर इंडियन आर्मी का हिस्सा बनीं।

14-17 मार्च हैदराबाद में विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन करने वाले हैं। दुनिया भर से अलग-अलग धर्मों के आध्यात्मिक नेता को बुलाया गया है। पहली बार सरकार की तरफ से ऐसा कार्यक्रम किया जा रहा है…: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

टनकपुर-देहरादून ट्रेन के संचालन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “…प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय रेलवे को एक नया स्वरूप और सुरक्षा दी है… पूरे भारतवर्ष से प्रतिवर्ष माँ पूर्णागिरी के दर्शन के लिए लाखों लोग आते हैं… मेरा मानना है कि यहां से अयोध्या के लिए भी एक ट्रेन का संचालन होना चाहिए… आज बहुत बड़ा दिन है। मैं प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने यहां की मांग और आवश्यकता को पूरा किया…”

  • रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है TMCतृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी रविवार, 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक मेगा रैली से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची घोषित कर सकती हैं.
  • चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता Miss World 2024 का ताज
  • मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मिस वर्ल्ड 2024 का फिनाले प्रतियोगिता का ताज चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने अपने नाम किया है. वहीं भारत की सिनी शेट्टी (Sini Shetty) टॉप 4 में आकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअली मुरादाबाद के एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शामिल होंगे. सुबह करीब 11 बजे से शुरू कार्यक्रम होगा.
  • इलेक्शन कमिश्नर अरुण गोयल ने दिया इस्तीफाचुनावों की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले ही चुनाव आयुक्‍त अरुण गोयल ने अचानक पद से इस्‍तीफा दे दिया. वहीं, राष्ट्रपति मुर्मू ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.
  • NCB की बड़ी कार्रवाई! अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जाफर सादिक को गिरफ्तार कियाअंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस ड्रग्स सिंडिकेट के सरगना और तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर जाफर सादिक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जाफर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया भेजे हैं.
  • बीजेपी ने UP-बिहार में MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कीबीजेपी ने यूपी-बिहार में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही BJP ने झारखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें बिहार में 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव हो रहा है.
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें