कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आप आदमी पार्टी ने 80 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है। पहली सूची में सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा (चिकपेट), बेंगलुरु महानगर पालिक के पूर्व अधिकारी के मथाई (शांति नगर), बीटी नागन्ना (राजाजीनगर), मोहन दसारी (सी वी रमन नगर), शांतला दामले (महालक्ष्मी) और अजय गौड़ा (पद्मनाभनगर) शामिल हैं।
वहीं, कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य चुनाव को लेकर पार्टी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट 22 मार्च को जारी करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कांग्रेस के 125 नाम शामिल होने की उम्मीद है।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई, 2023 तक है, उससे पहले ही राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। कर्नाटक विधानसभा में कुल 225 सीटें हैं। 2018 में हुए पिछले चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा 104 सीट जीती थीं। वहीं कांग्रेस ने 78 और क्षेत्रीय पार्टी JDS ने 37 सीटें जीती थीं।