अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

आमिर खान हमारे समय का दिलीप कुमार है

Share

राजेश ज्वेल
आमिर ने पिछले पिछले 22 साल खास कर 2001 से लेकर 2018 तक बड़ा शानदार रहा है..!!..!!

आमिर ने जिस तरह की फिल्मे की है वो सत्तर के दशक के अमिताभ धर्मेंद्र जितेंद्र और साठ के दशक के सुनील दत्त राजकपूर राजेंद्र कुमार से भी कहीं आगे निकल जातें है..

अपने सम कालीन अभिनेताओं से तो वो आगे है ही..!!

दिलीप साहब से तुलना इसलिए की क्यो कि आमिर भी बहुत कम फिल्मे करते है उनकी तरह..!!

आमिर खान के कैरियर को दो हिस्सो मे बांटा जा सकता है एक लगान से पहले का कैरियर और दूसरा लगान के बाद दौर..
लगान से पहले का दौर भी कुछ कम नहीं था..

मुझे पर्सनली लगान के बाद का दौर सबसे बेहतरीन लगा..

क्या यादगार फिल्मे दी है आमिर ने..
लगान के साल में ही दिल चाहता है और फिर रंग दे बसंती तारे जमीन पर गजनी 3 इडियट्स पीके तलाश सुपरस्टार और दंगल तक..!!

बीच में मंगल पांडे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी फिल्मे भी आई लेकिन ओवर आल रिकॉर्ड शानदार रहा…

बतौर अभिनेता भी बतौर प्रोड्यूसर भी और बतौर डायरेक्टर भी..

तीनो खानो में सबसे ज्यादा डेडीकेटेड अभिनेता आमिर खान है..एक समय में एक ही फिल्म को दो तीन साल देने वाले अकेले एक्टर है..

दाढ़ी बढ़ाने का रोल है तो असली दाढ़ी मूंछें उगाएंगे..ना कि पृथ्वीराज फिल्म में अक्षय कुमार की तरह नकली दाढ़ी मूंछ लगाएंगे..!!

इस दौर में आमिर खान की फिल्मे ही आप बार बार देख सकते है और आप बोर नहीं होंगे..

मैं आज भी थ्री ईडियट्स या pk या दंगल देखने पर बोरियत महसूस नहीं करता..!

लाल सिंह चड्ढा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा भी हो उसकी बनाई फिल्मे बहुत आला दर्ज की होती है..

पिछले चार सालो में सिर्फ इसी फिल्म के लिए काम किया उन्होंने..!!

मैं आमिर की फिल्मों को थियेटर में देखने जरूर जाता हूं..क्यो कि इसकी फिल्मे वही देखने पर महसूस होती है..

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसी रहती है मुझे इसकी कोई परवाह नहीं..
मैं लाल सिंह चड्ढा देखने जरूर जाऊंगा क्यो कि ये आमिर खान की फिल्म है जो तीन चार साल बाद एक फिल्म बनाता और बहुत अच्छी फिल्म बनाता है..

बाकी जोकरों की चे चे पे पे सुनते ही रहते हैं फेसबुक पर..
ये भी एक तरह का मनोरंजन है..!!
आमिर I Love You 🌹❤️

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें