अजमेर जिले में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बड़ा हादसा हुआ। अजमेर रोड पर 2 मंजिल निर्माणाधीन इमारत गिरने से दर्जनभर लोग दब गए। बचाव व राहत कार्य शुरू कर 6 लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया है। ये छह गंभीर रूप से घायल हैं। अभी कई और के फंसे होने की आशंका है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जांच में सामने आया कि अजमेर जिले के केकड़ी में मौके पर कॉमर्शियल बिल्डिंग बन रही थी। यहां शुक्रवार को तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। घटनास्थल पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौजूद है।

घायलों के परिजन अस्पताल में पहुंचे।
ये 6 लोग हुए घायल
मुन्ना खान, निवासी खाईगढ़ पुरानी केकड़ी. कैलाश निवासी पारा, संजू, निवासी पारा, सोनिया निवासी गुलाबगांव, माया निवासी कोहड़ा, मनोज निवासी कोहड़ा हादसे में घायल हो गई।

हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़।
मौके पर एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान, घनश्याम शर्मा, डीएसपी खींव सिंह, नगर पालिका चेयरमैन कमलेश कुमार साहू, तहसीलदार राहुल पारीक, थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बसंत सैनी सहित सिविल डिफेंस और पुलिस का जाप्ता मौजूद है।

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की, यूक्रेन संकट गहराने की आशंका

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को अचानक बीजिंग पहुंचे। यहां उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दुनिया की दो महाशक्तियों के इस मिलन से यूक्रेन संकट और गहरा सकता है। पुतिन अभी यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और नाटो देशों से टकरा रहे हैं। वहीं, जिनपिंग दो साल में पहली बार किसी देश के राष्ट्रपति से रूबरू मिले हैं। इससे दोनों देशों के संबंध और गहरे होंगे।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चीन और रूस दोनों देशों से रणनीतिक संबंधों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। पुतिन यहां विंटर ओलिंपिक्स 2022 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पुतिन ने यूक्रेन सीमा पर एक लाख सैनिक तैनात कर दिए हैं। अमेरिका के मुताबिक यह यूक्रेन पर आक्रमण की तैयारी हो सकती है। रूस ने आरोप लगाया है कि अमेरिका पूर्वी यूरोप में अपनी सैन्य टुकड़ियां तैनात कर आक्रमण का खतरा और तनाव बढ़ा रहा है।
ओवैसी के काफिले पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई, अब मिलेगी जेड कैटेगरी सिक्योरिटी

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गुरुवार शाम AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें CRPF की जेड कैटेगरी सिक्योरिटी दी जाएगी। पिछली शाम हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर चार राउंड फायर किए। दो बुलेट लगने से ओवैसी की कार के निचले हिस्से में छेद हो गया। पुलिस ने हमला करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नामांकन से पहले शिव की शरण में पहुंचे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर में अपना पर्चा भरेंगे। वे पहली बार गोरखपुर में शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन से पहले सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से जीत की कामना की। BJP के प्रदेश पदाधिकारियों ने गोरखपुर में डेरा डाल लिया है। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री, पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड में PM मोदी की वर्चुअल चुनाव रैली रद्द; खराब मौसम बनी वजह

खराब मौसम की वजह से PM मोदी की उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल चुनाव रैली रद्द कर दी गई है। शुक्रवार को होने वाली रैली में प्रधानमंत्री अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे।
उत्तराखंड BJP के मुताबिक, इस रैली के आयोजन के लिए बाद में तारीख घोषित की जाएगी। प्रधानमंत्री 6 फरवरी को पौड़ी संसदीय क्षेत्र, 8 फरवरी को टिहरी संसदीय क्षेत्र, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
तिब्बत के छात्रों ने बीजिंग विंटर ओलिंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

बीजिंग में होने वाले विंटर ओलिंपिक के खिलाफ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ तिब्बत(SFT) के छात्र भी विरोध में अब खुलकर सामने आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में गुरुवार को इन छात्रों ने ओलिंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
SFT के छात्र तेनजिन पासांग ने बताया कि हम तिब्बत के अलावा चीन के कब्जे वाले सभी देशों में सभी राजनीतिक बंदियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बता दें कि 4 फरवरी से चीन की राजधानी बीजिंग में शुरू होने जा रहे विंटर ओलंपिक गेम्स का भारत ने बायकॉट करने का फैसला किया है। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा सैन्य झड़प में जख्मी जवान को चीन की ओर से विंटर ओलंपिक मशाल थमाए जाने के बाद लिया गया है।
पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 7 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुणे में निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट का स्लैब गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों का इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। मलबे में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है।
पुणे के डीसीपी रोहिदास पवार ने बताया कि यहां मॉल का काम चालू था। जो सावधानियां बरतनी चाहिए थीं, वह नहीं बरती गईं। घटना उस समय हुई जब मजदूर साइट पर काम कर रहे थे। दमकल और पुलिस के जवान मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी आज लोकसभा में अपनी कार पर फायरिंग का मुद्दा उठाएंगे

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को संसद में अपने काफिले पर सुरक्षा उल्लंघन और हमले का मुद्दा उठाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, ओवैसी मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात भी कर सकते हैं। वहीं, ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी गुरुवार देर रात दिल्ली पहुंचे।
इससे पहले एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के दौरान ओवैसी की कार पर फायरिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि इस घटना में किसी प्रकार का पक्षपात नहीं होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
गोरखपुर में आज नामांकन दाखिल करेंगे योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री रहेंगे मौजूद

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर से प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर से प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमितशाह के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज परिसर में सुबह 10 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नामांकन के कलक्ट्रेट परिसर जाएंगे।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में बस 10 दिन का फासला रह गया है। यहां 7 चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण 14 फरवरी से शुरू होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
ED का दावा- 1992 से अपने पद का गलत फायदा उठा रहे अनिल देशमुख

ईडी ने आरोप पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने 1992 से अपने पद का गलत फायदा उठाया है। ईडी के मुताबिक, अनिल देशमुख ने अवैध रूप से बहुत पैसा कमाया है। उन्होंने अवैध रूप से अर्जित किए गए रुपये का उपयोग 13 कंपनियों में किया गया था। इसके लिए उन्होंने अपने साथ कई सरकारी कर्मचारियों को भी जोड़ा था।
ईडी के मुताबिक, अनिल देशमुख को सचिन वेज से नियमित रूप से जानकारी मिल रही थी और वे एक साथ मुंबई में विभिन्न बार, रेस्तरां और प्रतिष्ठानों से 100 करोड़ रुपये की वसूली के इस पूरे रैकेट में शामिल थें।