इंदौर
इंदौर शहर के मिठाई कारोबारी के साथ 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार वही काम करने वाला युवक ने अपनी ही पत्नी के खाते में यह रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। शिकायत व जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
अपना स्वीट्स के संचालक विकास की शिकायत पर दुकान में काम करने वाले अकाउंटेंट विनीत पर गबन और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए संचालक ने बताया कि अप्रैल 2018 से मार्च 2021 के बीच दुकान के खातों में ऑनलाइन एंट्री कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है । संचालक ने कहा कि विनीत द्वारा उसकी पत्नी निकिता के खाते में यह रुपए ट्रांसफर दिए गए।
संचालक को इस धोखाधड़ी की शिकायत उस समय मिली लाकडाउन खुलने के बाद जब विभिन्न पक्षों से राशि लेने संबधी फोन आए तो संस्थान ने जांच की। तब गड़बड़ी का पता चला। जब विनीत को संस्थान ने बुलाया तो वह बाहर होने की बात कहता रहा। फरियादी की शिकायत पर छत्रीपुरा थाने में मामला दर्ज हुआ है