रीवा । रीवा में अतिवृष्टि और बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा गत दिवस रखी गई बैठक में 15 जून तक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस बात को लेकर समाजवादी कार्यकर्ता समूह के संयोजक लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ने कहा है कि प्रशासन के द्वारा हर वर्ष इस तरह की बैठकें की जाती हैं लेकिन बरसात के समय शहर के कुछ इलाकों में बरसाती पानी की निकासी समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने से कृत्रिम बाढ़ की स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी तो यह होता है कि नदी में बाढ़ नहीं लेकिन शहर के अंदर कुछ देर की बारिश में हीं बहुत से घरों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। शहर के बहुत से स्थानों में मनमाने तरीके से सड़के ऊंची कर दी गई हैं जिसके चलते बड़ी संख्या में घर काफी नीचे हो गए हैं। जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने से सड़कें स्टॉप डेम का काम करती हैं और बरसाती पानी घरों में भरता है। जब पानी गिरना बंद हो जाता है तो धीरे-धीरे पानी का स्तर घटने लगता है। पॉश कॉलोनी कहे जाने वाले नेहरू नगर में यह समस्या काफी विकराल हो जाती है। यदि आधे घंटे तेज पानी गिरता है तो रिलायंस पैट्रोल पंप और मिश्रा पेट्रोल पंप के बीच बनी पुलिया से सही तरीके से जल निकासी नहीं हो पाती है। इस पुलिया को 2 वर्ष पहले ही नए सिरे से बनाया गया लेकिन बरसाती पानी की क्षमता को नजरअंदाज करते हुए कराए गए निर्माण कार्य से समस्या जस की तस बनी हुई है। इस क्षेत्र में भी कथित विकास के नाम पर घरों के धरातल से पुलिया वाली मुख्य सड़क बहुत ऊंची कर दी गई हैं। क्षेत्र में काफी दूर-दूर का पानी आता हैं जबकि बनी पुलिया की क्षमता पर्याप्त नहीं है। नए बस स्टैंड की तरफ से यहां का पानी का रास्ता बदला जा सकता है लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर वर्ष का यही रोना बना हुआ है। बरसात खत्म होने के बाद इस समस्या को एकदम से भुला दिया जाता है और बरसात आने पर हर बार आश्वासन मिलता है लेकिन समस्या का कभी समाधान नहीं होता है। श्री खरे ने कहा कि नेहरू नगर की जलभराव की समस्या पूरी तरह कृत्रिम है। यह क्षेत्र नदी से काफी दूर और ऊंचाई पर बसा है। यहां की समस्या प्रशासनिक बदइंतजामी के चलते है। यदि यहां बरसात के समय आने वाले पानी को एक जगह से नहीं निकालकर अलग-अलग स्थानों से निकाला जाए तो समस्या का आसानी से निराकरण किया जा सकता है लेकिन बार बार बताने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है। फिलहाल यहां बरसात की चिंता लोगों को सता रही है और जनाक्रोश बना हुआ है।
You may also like
*जीरो से रीस्टार्ट” फिल्म अगले माह*
Share *उपन्यास को फिल्म स्क्रिप्ट में बदलने में करना पड़ी बड़ी मशक्कत : पाठक* *इंदौर।* 12वीं फेल फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म की प्रीक्वल ‘जीरो से रीस्टार्ट’ ला रहे हैं। यह...
3 min read
apk फाइल भेज पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी
Share मध्य प्रदेश समेत देशभर में साइबर ठगी के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी फर्जी कॉल के जरिए ठग आम से लेकर खास लोगों को लूट रहे है।...
2 min read
नियमित ट्रेनों में 25% कम देना पड़ेगा किराया
Share मध्यप्रदेश के यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। भोपाल, रानी कमलापति , इटारसी-कटनी, जबलपुर-गोंदिया सहित 56 ट्रेनें अगले माह से फिर से नियमित यात्री गाड़ी के रूप में संचालित होंगी।इस संबंध में...
2 min read