इंदौरः कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक जीतू पटवारी भारी जनसैलाब के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। प्रदेश की पिछली कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी को कांग्रेस ने इंदौर के राऊ विधानसभा से लगातार चौथी बार मैदान में उतारा है। वहीं, उनके खिलाफ बीजेपी ने मधु वर्मा को इस सीट पर दूसरी बार टिकट दिया है। मधु वर्मा इससे पहले आईडीए (इंदौर विकास प्राधिकरण) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है।दरअसल, आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर यानि आज की थी। इसलिए कई नेता अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। इसी कड़ी में भारी दलबल के साथ कांग्रेस प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे।
मध्य प्रदेश के पूर्व खेल युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वे दौड़ते-भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे उनके कार्यकर्ता भी दौड़ लगाते दिख रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हो गया कि जीतू को दौड़ लगानी पड़ गई। कोई कह रहा है कि जीतू पटवारी को आज नामांकन भरना था, वे देरी से पहुंच रहे थे तो समय मिलाने के लिए दौड़ लगा दी। लेकिन जीतू की दौड़ दरअसल फिटनेस की दौड़ थी। वे प्रचार कार्यक्रम में दौड़ते हुए गए।
जीतू पटवारी राऊ से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। करीब 50 वर्ष उम्र तक पहुंच गए जीतू पटवारी प्रतिदिन व्यायाम, साइक्लिंग और दौड़ को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाए हुए हैं। नामांकन जमा करने के दौरान भी वह इसी शारीरिक फिटनेस की दौड़ के लिए दौड़ते दिखाई दिये।
इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से जीतू पटवारी लगातार 10 साल से विधायक हैं। पिछली कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी को कांग्रेस ने राऊ क्षेत्र से लगातार चौथी बार मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा को इस सीट पर दूसरी बार टिकट दिया है।
पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
जीतू पटवारी के साथ नामांकन दाखिल करने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार भी पहुंचे। बरार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आज जीतू पटवारी के बुलाने पर इंदौर आया हूं जिस प्रकार से इंदौर में 4-5 किमी के दायरे में जो जन समर्थन दिखा। ऐसा लग रहा है आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की है। यहां के लोग लोग परिवर्तन और बदलाव चाहते है। बरार ने कहा कि जीतू पटवारी भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले है।
कमलनाथ के ऊपर लगे सिख दंगो पर दी सफाई
बरार ने कमलनाथ के ऊपर लगे सिख दंगे के आरोप को लेकर कहा कि जब चुनाव आते है तो बीजेपी कमलनाथ के ऊपर आरोप लगा देती है। 9 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। पिछले 4 साल से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है। इसके बाद भी मैंने आजतक नहीं सुना की किसी भी प्रकार कि एफआईआर कमलनाथ के ऊपर हुई हो। इतना ही नहीं किसी वंदे ने शिकायत की हो। जब इलेक्शन आता है तब ये प्रोपेगेंडा होता है। बीजेपी को कांग्रेस पार्टी का डर सता रहा है कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ मधरदेश में आ रही है।
20 साल के आतंक की बात कही
बरार के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते बीजेपी और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि आज से 17 दिन बाद 20 साल के आतंक, तानाशाही,अधर्म और कुशासन का अंत होने वाला है। पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने माना कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नकारा मुख्यमंत्री थे। इसलिए बीजेपी नेशनल लीडरशिप के नाम से चुनाव लड़ना चाहती है। जीतू पटवारी ने कहा कि 155 से ज़्यादा सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही है। अकेले इंदौर लोकसभा में 6 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत हो रही है।
राऊ विधानसभा का समीकरण
जीतू पटवारी ने साल 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान वर्मा को राऊ क्षेत्र में 5,703 मतों के नजदीकी अंतर से हराया था। इस सीट पर वर्ष 2008 से लेकर 2018 के बीच तीन बार चुनाव हुए हैं। 2008 के चुनावों में पटवारी को बीजेपी उम्मीदवार जीतू जिराती के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2013 और 2018 के चुनावों में पटवारी ने लगातार दो बार जीत हासिल की। इंदौर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को समेटने वाली राऊ सीट पर करीब 3.56 लाख मतदाता 17 नवंबर को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।