राजस्थान में 23 अक्टूबर को पटवारी पद की परीक्षा हुई, इसलिए प्रदेशभर में सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहा। यह परीक्षा 24 अक्टूबर को भी होनी है, इसलिए लगातार दूसरे दिन भी राजस्थान में नेटबंदी रहेगी। पटवारी परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा में नकल और पेपर लीक की घटनाओं को रोकने की जिम्मेदार सरकार की है। सरकार के पास खुफिया एजेंसियों से लेकर सुरक्षा बलों तक का बड़ा जाल है। लेकिन फिर भी परीक्षा वाले दिन प्रदेशभर में इंटरनेट बंद करवा दिया जाता है। सवाल उठता है कि क्या सरकार की एजेंसियां नकारा हैं जो इंटरनेट बंद किया जाता है? साम्प्रदायिक तनाव और दंगा फसाद होने के समय झूठी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए नेटबंदी समझ में आती है, लेकिन परीक्षा के दिन नेटबंदी होती है तो यह सरकार की विफलता है। सरकार अपने ऐसे इंतजाम करे जिसमें नकल और पेपर लीक को रोका जा सके। अब जब इंटरनेट आम व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन गया है, तब नेटबंदी होने से लोगों को भारी परेशानी होती है। छोटी दुकान से लेकर बड़े शोरूम तक का काम नेट पर ही होता है। इंटरनेट तकनीक कितनी उपयोगी है इसका अंदाजा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी है। पिछले एक वर्ष से सीएम गहलोत अपने सरकारी आवास से ही इसी इंटरनेट तकनीक से सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आम जनता से भी संवाद कर रहे हैं। जब सीएम गहलोत के लिए इंटरनेट तकनीक इतनी उपयोगी है तो फिर परीक्षा की आड़ लेकर बार बार प्रदेश में नेटबंदी क्यों की जाती है? आने वाले दिनों में और भी प्रतियोगी परीक्षा होनी है, मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे परीक्षा के इंतजाम फुलप्रूफ करें ताकि नेटबंदी नहीं हो। सरकार स्वयं अधिकांश काम ऑनलाइन तकनीक से कर रही है। अब यदि सरकार नेटबंदी करती है तो सरकार के कामकाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। राजस्थान में दो दिन की नेटबंदी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
You may also like
पत्रकार मुकेश चंद्राकर खोजपूर्ण रिपोर्टिंग करते थे
Share पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में पाया गया। वो दो दिनों से लापता थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कई...
5 min read
चचेरे भाई ने ही रची थी युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की साजिश
Share बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में...
9 min read
हिमालयन सुपरस्टार टाइटल अवार्ड से सम्मानित प्रतिभागी
Share कांगड़ा :- हिमाचल प्रदेश आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न ए धमाका नव वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें हिमाचल प्रदेश और बाहर से आए हुए कलाकारों ने अपने हुनर...
2 min read