अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

नकली खाद मिलने के बाद 2 भाजपा नेताओं ने सील तोड़ 219 बोरी निकाली

Share

कभी किसान को जाली बीज बेचा जाता है, कभी फ़र्ज़ी दवाई/पेस्टीसाइड बेचीं जाती है, कभी टाइम पर नहरी पानी नहीं मिलता, ये सब आपदाएं झेल कर फसल हो जाए तो किसान को सही दाम नहीं मिलता, ये है जमीनी सच्चाई, कड़वी है लेकिन सच्चाई है !

मानपुर के खुर्दी गांव में नायब तहसीलदार ने जिस नकली खाद गोदाम को सील किया था। कुछ देर बाद ही दो भाजपा नेताओं ने इस दुकान की सील तोड़ उसमें से आधी से ज्यादा खाद की बोरियां निकाल ली। इस बारे में जब नायब तहसीलदार को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद पति व भाजयुमो नेता के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी ने शिकायत की कि उन्होंने मानपुर केसमीप खुर्दी गांव में नकली खाद की दुकान पर कार्रवाई की थी। इसमें 259 बोरी नकली खाद मौके पर मिली। जिसके बाद इस दुकान को सील करने की कार्रवाई की। यहां से कार्रवाई कर लौटने के कुछ देर बाद ही उन्हें सूचना मिली की मानपुर नगर परिषद के भाजपा पार्षद पति लालू मित्तल व मानपुर नगर परिषद अध्यक्ष पति पवन यादव सील तोड़ व ताला खोल दुकान से खाद की बोरियां निकाल रहे है। जिसके बाद वह वापस मौके पर पहुंचे तो दुकान में रखी 219 बोरियां गायब मिली। मौके पर सिर्फ 40 बोरियां ही मिली। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना देकर इस मामले में मैं लालू व पवन दोनों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया। एएसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया कि खाद दुकान को नायब तहसीलदार ने सील किया था। दो लोगों ने सील दुकान से खाद की बोरियां चोरी की। इसमें दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

एसडीएम ने भी किया दौरा

सील दुकान से खाद की बोरियां चोरी होने की सूचना के बाद एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौर किया। इसके बाद देर शाम तक यहां अधिकारियों की टीम जांच करने के साथ ही पंचनामा आदि बनाने की कार्रवाई करती रही।

यह भी जांच का बिंदु: नए ताले से सील नहीं किया

इसमें वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली है कि कार्रवाई के दौरान दुकान को सील करने के लिए नायब तहसीलदार त्रिपाठी ने नया ताला नहीं बुलवाया। पुराने ताले से ही दुकान को सील कर दिया। इसी के चलते दुकान से जुड़े लोगों ने यह पूरी घटना को आसानी से अंजाम दे दिया। इसमें नायब तहसीलदार की लापरवाही को लेकर भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

कृषि विभाग ने भी लिए सैंपल

यहां नकली खाद को लेकर गुरुवार को कृषि विभाग व खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची व बची हुई 40 खाद की बोरियों से सैंपल भी लिए। इसमें गड़बड़ी मिलने के बाद कृषि विभाग द्वारा भी विधिवत कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें